CG Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मस्तूरी मल्हार स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आई फ्लू फैल गया है। यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं इसकी चपेट में आए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:MP Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 8 साल के जैन बच्चे का जबरन खतना
बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का अंदेशा
डॉक्टर्स की टीम ने इन संक्रमित छात्रों का ईलाज शुरू कर दिया है डॉक्टर्स का कहना है कि बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन का अंदेशा है।
मस्तूरी मल्हार के जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 100 विद्यार्थी आई फ्लू से ग्रसित हो गए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक बैक्टीरिया,वायरस,फंगल की संपर्क में आने से यह छात्र इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं।
ये भी पढ़ें:AIIMS Bhubaneswar: भुवनेश्वर AIIMS में खोली गई ‘धर्मशाला’, इतने बिस्तर के कमरे उपलब्ध
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
मस्तूरी स्वास्थ्य विभाग ने इस फ्लू से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है। मौके पर कैम्प लगा कर छात्रों ईलाज किया जा रहा है डॉक्टरों का कहना है कि साफ पानी का उपयोग करने के साथ-साथ साफ कपड़े और बिस्तर का उपयोग करना बेहद जरुरी है नहीं तो पुरे इलाके में फैलने में समय नही लगेगा।
ये भी पढ़ें:
MP Indore News: इंदौर से धर्मांतरण का बड़ा मामला, 8 साल के जैन बच्चे का जबरन खतना
Delhi Flood News: बाढ़ प्रभावित में जानवरों को बचाने के लिए गैर सरकारी संगठन आए आगे, पढ़ें विस्तार से
Monsoon Travel: घूमने के लिए जोखिम में न डालें अपना जान, बारिश के दौरान इन जगहों पर जाने से बचें
Onion Price Hike: सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए तीन लाख टन प्याज खरीदा, जानें क्यों?
chhatisgarh bilaspur news, chhatisgarh breaking news, chhatisgarh flu news, chhatisgarh school flu news, chhatisgarh student flu news