चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री के. कामराज की 121वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्टालिन ने उन्हें उपहार के रूप में अलग-अलग समय पर मिली पुस्तकें सार्वजनिक पुस्तकालयों को दान कीं।
स्वतंत्रता सेनानी एवं कांग्रेस नेता कामराज की जयंती के अवसर पर शिक्षा विकास दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोगों के लाभ के लिए शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से प्राप्त 1.5 लाख से अधिक किताबें सार्वजनिक पुस्तकालयों को दान की हैं।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने आज नेता कामराज की 121वीं जयंती के अवसर पर नेहरू राजकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल, नंगनल्लूर में आयोजित शिक्षा विकास दिवस समारोह में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।’’ स्टालिन ने कहा कि जब से उन्होंने 2017 में द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है, तब से वह लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे उन्हें गुलदस्ते और शॉल के बजाय किताबें भेंट करें। उन्होंने कहा, ‘‘तदनुसार, मुझे 1.5 लाख पुस्तकें प्राप्त हुई हैं और उन सभी को तमिलनाडु के सार्वजनिक पुस्तकालयों को दान कर दिया गया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कामराज की जयंती पर सार्वजनिक पुस्तकालयों को 7,740 किताबें भेंट कीं।
ये भी पढ़ें:
Bhopal News: ऑनलाइन लोन ऐप मामले में CM ने ली साइबर क्राइम की बैठक, दिए ये निर्देश
Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत करेंगी कप्तानी