Chemotherapy Hair Loss: स्वास्थ्य के गलियारे में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए जहां पर कीमोथेरीपी का तरीका अपनाया जाता है वहीं पर इस उपचार के दौरान कैंसर रोगियों में राहत देखी जाती है। इस उपचार के दौरान लोगों में बाल झड़ने की समस्या आ जाती है। आखिर सोचे तो कीमोथेरेपी के दौरान बाल क्यों झड़ जाते है आइए जानते है इसका बड़ा कारण यहां।
कीमोथेरेपी का बालों पर कितना पड़ता है असर
आपको बताते चलें, कैंसर के इलाज के दौरान रोगी की समय-समय पर कीमोथेरेपी की जाती है। सभी कीमोथेरेपी दवाओं के कारण तेजी से बाल नहीं झड़ते हैं। विभिन्न प्रकार की दवाओं के लिए बालों के झड़ने की डिग्री अलग-अलग होती है। जैसे, ब्रेस्ट कैंसर के उपचार में कीमोथेरेपी के दौरान बाल ज़रूर झड़ते हैं।
हर तरह के कीमोथेरेपी उपचार में कैंसर दवाओं के एक विशिष्ट मिश्रण का उपयोग किया जाता है, यही वजह है कि सभी कीमोथेरेपी रोगियों को तेज़ी से बाल झड़ने का अनुभव नहीं होता है। इतना ही नहीं इस उपचार के दौरान रोगियों ने बालों के गिरने के अलावा, बालों का पतला होना, या आंशिक रूप से गंजापन तरह की समस्याएं बताई है।
कीमोथेरेपी से अस्थायी झड़ते है बाल
आपको बताते चलें, थेरेपी के दौरान आम तौर पर यह समस्या लगभग तीन सप्ताह के बाद नजर आने लगती है। आमतौर पर सिर के बाल पहले जाते हैं, उसके बाद शरीर के अन्य क्षेत्रों के बाल जाते हैं। जो हर कैंसर की थेरेपी में अलग होता है।आपको बता दें, कीमोथेरेपी से आप अपने बालों को हमेशा के लिए नहीं खोते हैं । यदि आप साइड-इफेक्ट के रूप में बालों के झड़ने का अनुभव करते हैं, तो उपचार समाप्त होने के कुछ महीनों के भीतर आपके बाल संभवतः वापस आने शुरू हो जाते हैं।
बालों को रंग करने से बचना चाहिए
आपको बताते चलें,आपको ध्यान रखना है कि बालों के विकास के शुरुआती स्टेज में इन्हें रंगने या ब्लीच करने से बचना है। साथ ही बालों पर कोई भी हिटिंग उपकरण का इस्तेमाल भी नहीं करना है। यहां पर हो सकता है कि, बाल उगने के बाद आपके पहले बाल से अलग हो।
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
chemotherapy,chemotherapy in hindi,chemotherapy meaning,chemotherapy side effects,chemotherapy for breast cancer,chemotherapy for breast cancer in hindi,chemotherapy drug,
पढ़ें ये खबर भी-
Rajasthan News: मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित
Happy Sawan Shivratri 2023: सावन शिवरात्रि आज, अपनों को भेजें ये भक्ति भरे मैसेज
Saanp ki Mausi: कौन हैं सांप की मौसी, बिना नर के पैदा कर सकती है बच्चे! क्या आप जानते हैं नाम?