Chattisgarh Cabinet Portfolio: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के विभागों में बंटवारा कर दिया है। हाल ही में उपमुख्यमंत्री बने टीएस सिंहदेव को स्वास्थ्य, वाणिज्यिक कर और ऊर्जा विभाग का ज़िम्मेदारी सौपी गयी है और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी मिली है।
ताम्रध्वज साहू को मिला यह विभाग
वहीं ताम्रध्वज साहू को गृह, जेल, लोक निर्माण और धार्मिक न्यास धर्मस्व पर्यटन कृषि विकास किसान कल्याण और जैव प्रौद्योगिकी विभाग मिला है। वहीं पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास की जिम्मेदारी मिली।
रविंद्र चौबे को मिला यह विभाग
रविंद्र चौबे को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य, पशुधन विकास, मछली पालन विभाग दिया गया है। रविंद्र चौबे को शिक्षा और सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: पंडवानी गायिका तीजन बाई की बिगड़ी तबीयत, CM भूपेश बघेल ने फोन कर जाना हाल