Sunil Shetty On KL Rahul: बॉलीवुड के सुपरस्टार सुनील शेट्टी का बयान हाल ही में अपनी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल को लेकर सामने आया है। जहां पर उन्होंने बेटी को सलाह दी है तो वहीं पर दामाद को वॉर्निंग देते हुए बड़ी बातें कही है। जानिए ऐसा क्यों इस खबर में।
बेटी अथिया से ये बोले सुनील शेट्टी
हाल में इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया, वे बेटी को अथिया को क्या नसीहत देना चाहेंगे। जवाब में सुनील ने कहा- मैंने अथिया को हमेशा से फेलियर को बर्दाश्त करने की बात सिखाई है। दूसरी बात ये कि अपने पार्टनर पर आंख बंद करके विश्वास करो।
साथ ही आगे कहा, राहुल एक एथलीट है, उसे हमेशा एक जगह से दूसरे जगह जाना पड़ेगा। तुम उसके साथ हर जगह नहीं जा सकती। उसके साथ हमेशा खड़ी रहो, क्योंकि प्लेयर्स की लाइफ में भी उतार-चढ़ाव आते हैं।
राहुल को दी ये चेतावनी
यहां पर दामाद केएल राहुल को चेतावनी देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा- इतने भी अच्छे मत बनो कि हम सभी तुम्हारे सामने छोटे लगने लगें। तुम इतने भी अच्छे मत बनो कि लोग तुम्हें ही अच्छाई की परिभाषा समझ लें। राहुल बहुत उदार शख्स हैं। मैं अथिया से हमेशा यही कहता हूं कि तुम भाग्यशाली हो कि तुम्हें राहुल जैसा लड़का मिला है।
आपको बताते चलें, राहुल के खराब फॉर्म को लेकर सुनील शेट्टी ने आलोचनाओं का बचाव किया है।
पढ़ें-
Sagar News: लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार में भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने किया प्रर्दशन
Bhopal News: तालाब में क्रूज रेस्टोरेंट पर लगी रोक, NGT ने नगर निगम पर लगाया 1 करोड़ का जुर्माना
MP News: बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को फिर बहाल करेगी सरकार, सीएम आवास से जारी हुआ आदेश
MP News: बिजली आउटसोर्स कर्मचारी को फिर बहाल करेगी सरकार, सीएम आवास से जारी हुआ आदेश