नई दिल्ली। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रूड़की में दाखिला और रोजगार में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में आगामी 25 जुलाई को शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग और दोनों संस्थानों के प्रतिनिधि संसद की एक समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजेश वर्मा की अध्यक्षता वाली अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समिति की 25 जुलाई की बैठक में इस विषय पर विचार किया जायेगा। बैठक के एजेंडे के मुताबिक, इसका विषय ‘ आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रूड़की में दाखिला, रोजगार, कल्याण में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए उठाये गए कदम’ है।
इसमें कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के प्रतिनिधि इस विषय पर उठाये गए कदमों के बारे में साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे।
ये भी पढ़ें :
Sawan Avoiding Food: सावन में क्यों नहीं खाना चाहिए कढ़ी और दही, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
IFFM Awards 2023: टॉप नॉमिनेशन पर आलिया की ‘डार्लिंग्स’ काबिज, जानिए किन कैटेगरी किसका हुआ चयन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अधिकारी के पद पर निकली भर्ती, जानें उम्र सीमा और मासिक सैलरी