बिलासपुर। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR के खिलाफ हिंदू सनातनी समाज ने विरोध प्रदर्शन किया रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और यहां धरने पर बैठ गए हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यकर्ताओं पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग की हिंदूवादी संगठन ने की। हिंदू संगठनों की तरफ से कहा गया कि FIR वापस होने के बाद ही धरना खत्म किया जाएगा।
हिंदू संगठनों लव जिहाद का लगाया आरोप
दरअसल बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक युवती अचानक गायब हो गई थी हिंदू संगठनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर तोरवा थाने में धरना और प्रदर्शन किया था लेकिन दो दिन बाद ही युवती ने थाने पहुंचकर मुस्लिम युवक के साथ मर्जी से जाने की बात कही और लव जिहाद के आरोप को नकार दिया था।
35 हिंदू समाज के लोगों के मुकदमा दर्ज
हिंदू सनातनी समाज का आरोप है कि तीन दिन बाद तोरवा पुलिस ने क़रीब 35 हिंदू समाज के लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके विरोध में हिंदू सनातनी समाज ने आज जन आक्रोश रैली का आह्वान किया है।
हिंदू सनातानी समाज ने जन आक्रोश रैली निकाली
आज हजारों हिंदू सनातानी समाज ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल से कलेक्ट्रेट तक जन आक्रोश रैली निकाली। सात ही इस दौरान कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए मामलों को खारिज करने की मांग की।
पुलिस कर रही मामले की जांच
हिंदू समाज ने कलेक्ट्रेट गेट के बाहर मेन रोड में धरना दिया। और घंटो हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जय श्री राम का नारा लगाते रहे। फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि मामला थाने में दर्ज है पुलिस जांच कर रही है जो भी उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल