विंबलडन। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन गुरुवार को यहां सेमीफाइनल में नीदरलैंड के वेस्ले कूलहोफ और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्क की शीर्ष वरीय जोड़ी से सीधे सेटों में हारकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल से बाहर हो गए।
सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से चुके
बोपन्ना और एबडेन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 5-7, 4-6 हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना अभी 43 साल के हैं और वह ओपन युग में एकल, युगल और मिश्रित युगल में सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने से चूक गए। बोपन्ना और 35 वर्षीय एबडेन ने क्वार्टर फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए नीदरलैंड के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस को 6-7(3) 7-5 6-2 से हराया था।
सानिया संग पहुंचे थे फाइनल में बोपन्ना
बोपन्ना इस साल के शुरू में सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने एबडेन के साथ मिलकर पुरुष युगल के दो एटीपी खिताब भी जीते हैं। वह 2015 के बाद पहली बार और कुल तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल