छिंदवाड़ा । राहुल गांधी को उनके गढ़ अमेठी में हराने वाली टीम ने अब छिंदवाड़ा में डेरा डाल दिया है वो ही ठेठ आदिवासी अंचल पातालकोट में जी हां बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा विस्तारक अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की एक टीम छिंदवाड़ा भेजी है और ये टीम बिल्कुल खास अंदाज में आदिवासियों के घर घर पहुंच रही है।
बीजेपी की तैयारी
वहीं 33 मंडल अध्यक्ष भी पातालकोट मे इस समय डरा डाले हुए हैं और मनोरंजन और गीतों के जरिए आदिवासियों तक अपनी आवाज पहुंचा रहे हैं। जाहिर है आप समझ सकते हैं की बीजेपी कमलनाथ को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए किस तरह का जोर लगा रही है।
कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा
विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कोई कोर कसर छोड़ने तैयार नहीं है केंद्रीय नेताओं का लगातार छिंदवाड़ा में प्रवास और प्रदेश के मुख्यमंत्री का छिंदवाड़ा के नेताओं के साथ लगातार चर्चा और बातचीत करना है छिंदवाड़ा यूं तो कमलनाथ का गढ़ माना जाता है ।
किसी भी आम चुनाव में भाजपा लोकसभा के रूप में अपने नुमाइंदे को नहीं जीता पाई है, सिर्फ लोकसभा के उपचुनाव में ही भाजपा ने यहां पर एक बार जीत दर्ज की है इसके बाद छिंदवाड़ा में अपनी जीत दर्ज कराने भारतीय जनता पार्टी ने लगातार प्रयास कर रही हैं और उससे अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है केंद्रीय नेतृत्व ने छिंदवाड़ा को प्राथमिकता में लिया है।
अशोक यादव छिंदवाड़ा आए
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा विस्तारक के रूप में अशोक यादव छिंदवाड़ा आए हैं उन्होंने छिंदवाड़ा में भाजपा को एक सूत्र में पिरोने अभिनव प्रयोग किए हैं जिनकी चर्चा इन दिनों आम है दरअसल अशोक यादव चर्चा में उस समय आए जब अमेठी से स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव जीती जिसके बाद अशोक यादव को लोकसभा विस्तारक के रूप में केंद्रीय नेतृत्व ने छिंदवाड़ा भेजा है वे भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर शक्ति केंद्र तथा मंडल स्तर में जाकर भाजपा को मजबूत कर कार्यकर्ताओं को जोड़ने प्रयास कर रहे हैं।
बाइक से करते हैं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा
लोकसभा विस्तारक की खूबी इस बात पर है कि वे बाइक से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा सुदूर अंचलों में कर लेते हैं रात्रि विश्राम भी किसी कार्यकर्ता के यहां करते हैं। प्रतिदिन प्रवास पर रहने वाले अशोक यादव के पास जिले में चौपाया वाहन नहीं है।
सभी मंडल के अध्यक्षों को लेकर पहुंचे पातालकोट
जिले के तमाम मंडल के अध्यक्षों तथा प्रमुख नेताओं को लेकर पातालकोट की एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे लोक सभा विस्तारक जहां पर सभी कार्यकर्ताओं ने समरसता के साथ खेल खेला मनोरंजन किया और देशभक्ति के गीतों में झूमे इसके साथ छिंदवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों को लेकर रणनीति बनाई गई।
रोचक एवं प्रेरणादायक कहानियों से बढ़ाते हैं मनोबल
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोचक एवं प्रेरणादायक कहानी बता कर मनोबल बढ़ाने का मंत्र देते हैं लोक सभा विस्तारक व्यक्तित्व विकास चरित्र और कर्म योगी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने पूरे प्रयास कर रहे हैं ।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: दिल्ली समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mudda: 23 का टिकट, बीजेपी-कांग्रेस में फॉर्मूला सेट
Collar Workers: नौकरी में क्या होती है ब्लू, व्हाइट, पिंक कॉलर जॉब, आप किसमें हैं शामिल