Kamalnath Phone Hack: फोन हैक होना इस वक्त की सबसे बड़ी मुसीबतों में से एक है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का मोबाइल हैक कर लिया गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार कमलनाथ का मोबाइल हैक कर विधायक समेत चार लोगों से 10 लाख रुपये मांगे गए।
दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मोबाइल हैक करने वाले ने ग्वालियर विधायक सतीश सिकरवार, मध्य प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और कांग्रेस नेता गोविंद गोयल को फोन किया था। क्राइम ब्रांच दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कैसे पता चले कि आपका फोन हो गया है हैक?
अगर आपके फोन की बैटरी बैकअप कम हो गया है या फोन की स्पीड धीमी हो रही है, तो हो सकता है आपका फोन हैक हो गया हो। इसके अलावा आपके फोन पर कई बार मालवेयर, फेक ऐप भी सामने आने लगते हैं। कई बार फोन में अपने आप कई ऐप खुलने लगते हैं या फिर फोन हैंग करने लगता है। अगर आपके फोन में इनमें से कोई भी समस्या हो रही है, तो हो सकता है आपका फोन हैक हो गया है।
हैक फोन को ठीक कैसे करें?
अगर आपका फोन हैक हो चुका है, तो सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाइए और ऐप्स पर टैप कीजिए। उसके बाद मैनेज ऐप्स पर टैप कीजिए। यहां आपको तमाम ऐप्स की लिस्ट मिल जाएगी। आप इन सारी ऐप्स को चैक कीजिए। अगर आपको कोई ऐसी App दिखाई दे रही है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा और न ही वह फोन के सिस्टम का हिस्सा है, तो इसका मतलब है कि वह स्पाइ ऐप है। इसीलिए उसे Uninstall कर दीजिए।
Oh My God 2: आखिर क्यों परेश रावल ओएमजी के सीक्वल से रहे बाहर, कारण जानकर चौंक जाएगें आप
Ratlam News: नगर निगम प्रशासन का संवेदनहीन रवैया, दर्जनों पक्षियों के घोंसले उजाड़े
Kamalnath Phone Hack, Kamalnath Phone, Phone Hack, KamalNath, MP Congress, MP Politics, Madhya Pradesh, MP News, कमलनाथ फोन हैक, कमलनाथ फोन, फोन हैक, कमलनाथ, एमपी कांग्रेस, एमपी राजनीति, मध्य प्रदेश, एमपी समाचार