SDM Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (PCS Jyoti Maurya) के मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर गाज गिर गई है। ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) ने अपनी पत्नी पर बेवफाई करने, फिर तलाक देने का आरोप लगाया था। दोनों के इस विवाद में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे (Manish Dubey) भी आया था। कथित तौर पर ज्योति मौर्य और मनीष दुबे का अफेयर चल रहा था। फिलहाल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया है।
आलोक मौर्य ने की थी शिकायत
आलोक मौर्य के आरोपों के बाद होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ प्रशासन ने डीआईजी होमगार्ड को जांच दी थी। हाल ही में जांच के बाद डीआईजी होमगार्ड की तरफ से मामले की रिपोर्ट सौंपी गई थी। बताया जाता है कि जांच में मनीष दुबे को दोषी पाया गया है। इसके बाद मनीष दुबे को निलंबित करने के साथ विभागीय जांच की सिफारिश की गई थी।
जांच के लिए ज्योति मौर्य ने भेजा था जवाब
वहीं, जांच के दौरान पीसीएस ज्योति मौर्य ने खुद पेश होने के बजाय अपना बयान लिखकर भेजा था। उन्होंने अपने बयान में खुद को निर्दोष करार दिया है। उन्होंने लिखा कि उनका अपने पति से विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है और वह अदालत के समक्ष अपनी बात रखेंगी।
ये था पूरा मामला
प्रयागराज के रहने वाले सफाईकर्मी पति आलोक मौर्य से रिश्तों में खटास के बाद पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य चर्चा में बनी हैं। आलोक ने होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी ज्योति मौर्य का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है। पीसीएस ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य प्रयागराज के निवासी हैं और पंचायतीराज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शादी के बाद ज्योति मौर्य का पीसीएस में चयन हुआ था। उनके पति ने अपनी शिकायत में कमांडेंट मनीष दुबे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए।