Trainman Ticket Booking Process: ऑनलाइन ट्रेन टिकट खरीदने के लिए अडानी ग्रुप लेकर आया है Trainman एप्प जिससे आप आसानी से टिकट खरीद सकते हैं। ट्रेनमैन पोर्टल पर आप ऑनलाइन टिकट खरीदने के साथ PNR डिटेल्स की भी सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। अगर आप भी हाल-फ़िलहाल में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप इस पोर्टल से टिकट खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: अब नहीं बना सकेंगे Fake Bill, सरकार ने कसा शिकंजा, GST खोलेगी पूरी पोल
अडानी का इतने प्रतिशत की हिस्सेदारी
पिछले महीने अडानी एंटरप्राइजेज ने SEPL को एक ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग और इनफार्मेशन प्लेटफार्म के रूप में डिस्क्राइब किया था और अब उसने कंपनी को ई-कॉमर्स और वेबसाइट डेवलपमेंट में से एक के रूप में लॉन्च किया है। अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस डील को 3.56 करोड़ रुपए में 29.81 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ख़रीदा है।
रोजाना इतने लाख टिकट होते हैं बुक
ई-टिकटिंग बिजनेस सेगमेंट के बारे में IRCTC ने कहा कि इंडियन रेलवे में रोजाना करीब 14.5 लाख रिजर्व्ड टिकट बुक किए जाते हैं। इनमें से लगभग 81 परसेंट ई-टिकट हैं और बाकी के IRCTC के द्वारा बुक किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें:Kaam Ki Baat: इतने तारीख को है ITR फाइल करने की डेडलाइन, जानें कैसे मिलेगा रिफंड
ऐसे करें टिकट बुक
- सबसे पहले प्लेस्टोर से ट्रेनमैन ऐप डाउनलोड करें।
- अब मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से ऐप में रजिस्टर करें और आगे बढ़ें।
- इसके बाद जहां जाना है वहां के लिए सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन डालें।
- ट्रेन की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।
- अब ट्रेन सेलेक्ट करने के बाद अपनी डिटेल्स नाम, उम्र, सीट भरें।
- इसके बाढ़ आगे बढ़ें और अपना पेमेंट मोड सेलेक्ट करें।
- पेमेंट कम्पलीट होने के बाद आपका टिकट बुक हो जायेगा।
- आप चाहें तो इसपर कूपन लगाकर डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Microsoft Fires Employees: जनवरी के बाद एक बार फिर माइक्रोसॉफ्ट ने किया अपने कर्मचारियों को बाय-बाय
trainman app, trainman app ticket book process, process for ticket book by trainman app, adani group ticket book, app of adani for book ticket, irctc ticketing app