नई दिल्ली। Sana Khan Baby : टीवी एक्ट्रेस सना खान के घर जहां पर हाल ही के दिनों में नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है वहीं पर सोशल मीडिया पर सना ने बेटे की तस्वीर और नाम का खुलासा किया है।
जानिए सना ने क्या स्टोरी की पोस्ट
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस सना से पहले उनके पति मुफ्ती अनस सैयद ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी बेटे की एक वीडियो शेयर की। जिसके बाद सना भी बेटे की झलक दिखाई है जिसमें चेहरा भले दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन नन्हें राजकुमार के हाथ दिखाई दे रहे हैं और उनके कपड़े पर लिखा है, ‘मम्मी और मैं।’ वीडियो में अनस ने अपने लाडले के हाथ में अपनी उंगली थमा रखी है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘माशा अल्लाह तबारकल्लाह मेरा बेटा और मेरी जिंदगी सना खान। अलहमदुलिल्लाह।’ वहीं सना खान ने भी सेम वीडियो पोस्ट कर लिखा- क्यूटीपाई।
सना ने बताया था बेटे का नाम
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस सना खान ने अपने बेटे के नाम से पर्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि, उनके बेटे का नाम ‘सैयद तारिक जमील’ है… ‘कहा जाता है कि नाम का इंसान पर बहुत असर होता है। इसलिए, हम एक ऐसा नाम चाहते थे जो पवित्रता, , देखभाल और ईमानदारी का प्रतीक हो। जमील का अर्थ है सुंदरता, और तारिक का अर्थ है सुखद।’
बता दें एक्ट्रेस ने 5 जुलाई को बेटे को जन्म दिया। सना ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की थी। वहीं पर साल 2020 में सना खान ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। इंडस्ट्री से दूर होने के बाद सना धर्म के रास्ते पर चल पड़ी है। साथ ही उन्होंने अनस सैय्यद संग शादी की थी।
पढ़ें ये भी-
World Cup 2023: एशिया कप का कार्यक्रम तय, पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से, जानें कितने दिन तक होगा सत्र
Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा
Nepal PM Wife Passed Away: नेपाल के PM की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन, काफी समय से चल रहा था इलाज