Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बजने से पहले बीजेपी और कांग्रेस हर वर्ग को साधना चाहती है, और इसी को लेकर सीएम भूपेश युवा संवाद करने जा रहे हैं। युवा फैक्टर छग चुनाव में किस तरह से असर डालेगा और कांग्रेस की इस कवायद से उसे क्या फायदा मिलेगा, आइए जानते हैं..
युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस का युवा संवाद कार्यक्रम
कांग्रेस का जनता से कनेक्ट करने और फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया भेंट मुलाकात कार्यक्रम सफल रहा, अब इसी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार युवाओं को साधने के लिए युवा संवाद कार्यक्रम करने जा रही है। जिसमें सीएम भूपेश प्रदेश के युवाओं से रूबरू होंगे और उनके साथ सवाल-जवाब करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर मुखिया भूपेश ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।
भूपेश सरकार के मंत्री का कहना है कि जिस तरह भेंट मुलाकात सफल रहा, उसी तरह युवा संवाद के जरिए मुख्यमंत्री सीधे प्रदेश के युवाओं से जुड़ेंगे।
युवाओं को लुभाने में जुटी है दोनों पार्टियां
युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस कई सौगातों से युवाओं को लुभा रही है, फिर चाहें वो युवा मितान क्लब, बंपर भर्तियां और बेरोजगारी भत्ता जैसी सौगात ही क्यों ना हो। तो वहीं बीजेपी भी मोदी मैजिक और केंद्र की योजनाओं के जरिए युवाओं के मन में जगह बनाना चाहती है। हालांकि कांग्रेस के युवा संवाद को लेकर बीजेपी तंज जरूर कस रही है बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने युवाओं को सिर्फ ठगने का काम किया है।
गेम चेंजर साबित होंगे युवा
चुनावी बयानबाजी से इतर, प्रदेश के कुल 1 करोड़ 94 लाख वोटर्स में से एक बड़ा वर्ग युवा वोटर्स का है। छग में 18 से 29 साल के वोटर्स की संख्या करीब 46 लाख है, तो वहीं नए जुड़े वोटर्स में 3 लाख 50 हजार वोटर्स युवा हैं। यानी तकरीबन 50 लाख युवा वोटर, 2023 के चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे, इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इन्हें साधने की कोशिश में लगी हैं। अब देखना यह होगा कि चुनाव में प्रदेश का युवा किसके साथ खड़ा नजर आता है।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को अमित शाह देंगे जीत का “शाही मंत्र”
Amit Shah Bhopal Tour: भोपाल पहुंचे अमित शाह, वरिष्ठ नेताओं को देंगे विश्वास का मंत्र
Karnataka Tomato Robbery: टमाटर की ऐसी लूट नहीं सुनी होगी आपने, दिनदहाड़े 2.5 टन टमाटर ले उड़े चोर
Karnataka Tomato Robbery: टमाटर की ऐसी लूट नहीं सुनी होगी आपने, दिनदहाड़े 2.5 टन टमाटर ले उड़े चोर
Aaj Ka Mudda, Chhattisgarh Election, Chhattisgarh Vidhan Sabha Election, Chhattisgarh, Bhupesh Baghel, सीएम भूपेश, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress