India-Bangladesh Women’s T20 Series: भारत के बेटियों ने एक बार फिर से अपना दम दिखा दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 8 रनों से चित कर दिया है। बता दें, तीन मैचों के चल रहे भारत-बांग्लादेश महिला टी20 सीरीज में भारतीय महिला टीम नें बांग्लादेश को लगातार दूसरा मैच हरा कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मिली सफलता
भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रहे तीन मैचों के टी20 सीरीज में सीनियर-जूनियर से बनी भारतीय टीम नें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने पहले टी20 में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
आलआउट कर जीत मैच
बता दें, इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम नें पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम नें कुल 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 96 रनों का टारगेट दिया। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी महिला टीम 20 ओवर से पहले ही ड्रेसिंग रूम में लौट गई।
शेफाली ने एक ओवर में चटकाए 4 विकेट
टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 11 रन बनाना था। बांग्लादेश से निपटने के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा पर विश्वास जताया जिसपर शेफाली पूरी तरह खरी उतरीं।
शेफाली नें लास्ट ओवर में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए मात्र एक रन देकर बांग्लादेश के 4 विकेट चटका कर भारत को मैच में जीत दिलाई।
इन खिलाड़ियों नें किया अच्छा प्रदर्शन
भारत के तरफ से शेफाली ने शानदार 14 गेंद पर 19 रन बनाए तो वहीं गेदबाजी में भी शेफाली नें 3 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट निकाले। इसके अलावा अमनजोत कौर ने भी अंत में 14 रनों का पारी खेल टीम को मजबूती दिलाई।
ये भी पढ़ें:
Rohit Sharma and Rahane Video: रोहित शर्मा बने रिपोर्टर, अजिंक्य रहाणे से पूछे दिलचस्प सवाल
CG Landslide: रेल लाइन पर गिरी भारी भरकम चट्टान, आज भी नहीं चलेगी कोई ट्रेन
Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस
ISRO CHANDRAYAAN-3: क्या चंद्रयान-3 के लॉन्च में शामिल होंगे PM मोदी?
BPSC Teacher Vacancy: बिहार शिक्षक भर्ती के लिए अब इतने तारीख तक करें आवेदन, बढ़ी अंतिम तिथि
India-Bangladesh T20 Series, India-Bangladesh Women’s Team, Indian Women’s Team, Bangladesh Women Team, BCCI, Women’s T20 Series, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, भारत-बांग्लादेश महिला टी20 सीरीज