Rx Symbol On Medicine: दवा खरीदते समय पैकेट पर कुछ निशान दिखाई देते हैं। हालाँकि, बहुत से लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं। कई लोग सर्दी, बुखार और दर्द होने पर किसी मेडिकल स्टोर से दवा ले लेते हैं। इसका मतलब है बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयाँ लेना।
Rx, NRx, XRx क्या होता है?
बहुत कम लोग इस बात पर ध्यान देते हैं कि हम जो दवा लेते हैं, उसके पैकेट के पीछे उसके बारे में बहुत सारी जानकारी होती है। दवा के पैकेट के पीछे Rx, NRx, XRx लिखा होता है। इसका मतलब क्या है, इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
दवा के पैकेट पर अलग-अलग तरह के निशान होते हैं। ये निशान बिना वजह के नहीं होते हैं। इनके कारण औषधि के प्रयोग के भी संकेत मिलते हैं।
Rx का क्या मतलब होता है?
यदि किसी दवा के पैकेट पर Rx लिखा है तो ऐसी दवा डॉक्टर की सलाह पर ही खरीदनी चाहिए। यानि कि जब आप कोई दवा खरीद रहे हों और आपको दवा के पैकेट पर इस तरह का कोई चिन्ह दिखाई दे तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपको डॉक्टर की सलाह के बिना ऐसी दवा नहीं खरीदनी चाहिए।
NRx का क्या मतलब होता है?
यदि दवा के पैकेट के पीछे NRx का निशान हो तो इसका मतलब है कि केवल वे डॉक्टर ही ऐसी दवाएं लिख सकते हैं, जिनके पास ऐसी दवाएं लिखने का लाइसेंस है।
आपको यह दवा नहीं खरीदनी चाहिए भले ही ऐसी दवा किसी मेडिकल स्टोर से दी गई हो। इसके परिणाम बेहद खतरनाक हो सकते हैं।
XRx का क्या मतलब होता है?
Rx, NRx के अलावा दवा के पैकेट के पीछे XRx सिंबल भी मौजूद होता है। XRx निशान का मतलब है कि ऐसी दवा केवल डॉक्टर ही दे सकता है। यानि अगर दवा के पैकेट के पीछे XRx का निशान है तो उसे डॉक्टर से ही लेना चाहिए। आपको यह दवा बाज़ार से नहीं खरीदनी चाहिए, भले ही यह डॉक्टर ने लिखी हो।
ये भी पढ़ें:
Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुआ Exter SUV, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स
Adipurush Youtube Leaked: ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हुई आदिपुरूष, वेबसाइट्स के बाद यूट्यूब पर भी लीक
Ruk Jana Nahi Result: मध्यप्रदेश में ”रुक जाना नहीं” परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक
Kaam Ki Baat: बिना ID प्रूफ के बदले जाते रहेंगे 2000 के नोट, सुप्रीम कोर्ट ने किया याचिका खारिज