Tea-Tree Oil Benefits: खूबसूरत और दमकती त्वचा का सपना हर किसी का होता है ऐसे में इसका ख्याल प्राकृतिक चीजों से रखें तो चेहरे में अलग ही रंग उभर जाता है। आज हम आपको ऐसे ही टी ट्री ऑयल के औषधाय गुणों से भरपूर फायदों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बालों और त्वचा की सेहत का ख्याल रखती है। आइए जानते है इनके फायदों के बारे में।
टी ट्री तेल के विशेष फायदे
1- बालों के लिए फायदेमंद
अगर आप बालों को काले और घने रखना चाहते है तो टी ट्री ऑयल आपके लिए फायदेमंद है। इसमें प्राकृतिक एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण होते हैं, जो बालों के रोम को खोलने और स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं बालों को झड़ने से रोकने में ऑयल का प्रयोग कारगार होता है।
2- दाग-धब्बों को दूर हटाएं
यहां पर चेहरे के दाग धब्बों को कम करने के लिए इस खास तरह के ऑयल का प्रयोग फायदा करता है। तेल के सूजनरोधी गुण लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करते हैं, जबकि इसके एंटीफंगल और जीवाणुरोधी गुण संक्रमण को रोकने में मदद करते हैं। इस तेल को दाग धब्बों पर नियमित लगाने से इसे कम करने में मदद मिलती है।
3- संक्रामक रोग में बढ़िया उपाय
इस खास तरह के टी ट्री तेल में प्राकृतिक एंटीफंगल गुण होते हैं, जो इसे एथलीट फुट और टोनेल फंगस जैसे फंगल संक्रमण को रोकने में मदद करता है। इसके अलावा कवक के विकास को रोकने में भी मदद कर सकता है, जिससे यह एंटीफंगल क्रीम और दवाओं का एक बढ़िया प्राकृतिक विकल्प बन जाता है।
4 – कील- मुंहासों पर लगाएं तेल
यहां पर टी ट्री तेल के anti-inflammatory और एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे की सूजन और कील-मुंहासों पर बैक्टीरिया को मारने में मदद करती है। साथ ही तेल रोम छिद्रों को खोलने और त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालने में भी मदद करता है. जिससे आपके स्किन एक्ने प्रोन बनती है।
5- ऑयली त्वचा के लिए गेम चेंजर
टी ट्री तेल का प्रयोग ऑयली त्वचा के लिए भी फायदेमंद होती है यह ऑयल प्रोडक्शन को रेगुलेट करने में मदद कर सकता है. टी ट्री ऑयल आपके चेहरे से एक्सेस ऑयल और डर्ट को हटाकर चेहरे को क्लीन और रिफ्रेश करने में मदद कर सकता है।
6- जलन और खुजली को करता है दूर
इस तेल के फायदों की बात की जाएं तो, यह सूजन और जलन को कम करने के लिए एक बेहतरीन उपचार है. अगर आपके चेहरे पर इचिंग या बर्निंग सेंसेशन महसूस हो रहा है.आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है तो आप टी ट्री ऑयल को लगाकर स्किन में होने वाली जलन को शांत कर सकते हैं।
पढ़ें ये भी-
Vakri Shukra 2023: शुक्र की उल्टी चाल इन्हें दिला सकती है पैतृक संपत्ति, क्या कहती है आपकी राशि
Heavy Rain Alert: हिमाचल में ब्यास नदी उफान पर, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में बारिश का हाई अलर्ट