बस्तर। छत्तीसगढ़ स्थित चित्रकोट वॉटरफॉल देश के सबसे बड़े और खूबसूरत वॉटरफॉल्स में से एक है। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने इसकी खूबसूरती और भी बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस वॉटरफॉल को देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
बस्तर ज़िले में स्थित है वॉटरफॉल
यह चित्रकोट वॉटरफॉल बस्तर ज़िले में स्थित है । करीब 100 फीट की ऊंचाई से गिरता ये झरना अपनी खूबसूरती की वजह से यहां आने वालों को मंत्रमुग्ध कर देता है। यही वजह है कि इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स भी कहा जाता है। बारिश के इस मौसम में इसकी खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है।
दूर-दराज के इलाकों से आते हैं लोग
दूर-दराज से आए पर्यटकों को चित्रकोट का सौंदर्य काफी लुभाता है। यही वजह है कि लोग इसका नजारा लिए बगैर बस्तर की सैर को अधूरा मानते हैं। पर्यटकों का कहना है कि वे पहले भी इसका सौंदर्य निहार चुके हैं। बावजूद इसके उन्हें जब भी बस्तर आने का मौका मिलता है। तो वे चित्रकोट को एक बार फिर से देखने पहुंच जाते हैं। संभाग मुख्यालय से इसकी दूरी भी कम है इसी वजह से लोग बड़ी संख्या में वॉटरफॉल देखने चले जा जाते हैं।
बारिश के मौसम में लोगों की उमड़ती है भीड़
घोड़े की नाल के आकार का ये वॉटरफॉल विंध्याचल पर्वतमाला में स्थित है। जो छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बीच फैला है। वैसे तो इस जलप्रपात के अद्भुत नजारे के देखने के लिए हर मौसम में पर्यटक आते हैं लेकिन बारिस के मौसम में यहां लोगों की भारी भीड़ दिखायी देती हैं।
पर्यटकों के लिए होनी चाहिए सुविधाएं
पर्यटकों का कहना है कि इस प्राकृतिक सौंदर्य से भरे स्थान को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। देख-भाल करने वालों को भी सफाई का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा इस जगह में और भी सुविधाएं जुटानी चाहिए ताकि पर्यटक सुबह से लेकर शाम तक यहां परिवार सहित समय बिता सकें।
ये भी पढ़ें:
Lakshman Rekha: लक्ष्मण रेखा की लाइन पार करते ही क्यों मर जाती हैं चीटियां? इसमें ऐसा क्या होता है?
World Population Day 2023: आज मनाई जा रही है विश्व जनसंख्या दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास और महत्व
Parenting Tips For Exam: याद करने के बाद नहीं भूलेंगे बच्चे, पेरेंट्स अपनाएं ये खास टिप्स
Tooth Care Tips: दांत के पीलेपन और प्लाक को हटाने के लिए घरेलू उपाय, आज से ही आजमाएं ये टिप्स