Deodhar Trophy: इस साल आईपीएल में अपने बल्लेबाजी के दम पर सबको दीवाना बनाने वाले सलामी बल्लेबाज नितीश राणा को 24 जुलाई से पुडुचेरी में शुरू होने वाली आगामी देवधर ट्रॉफी में नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें, इससे पहले राणा ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर ट्रॉफी के लिए मजबूत दावा दावा ठोका था।
आईपीएल में किया था धमाल
जानकारी के लिए बता दें, 29 वर्षीय राणा को 2021 में श्रीलंका दौरे के दौरान एक वनडे और दो टी20ई में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला था। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक सफल कार्यकाल बिताया, जिसमें राणा नें तीन अर्धशतक सहित 140.95 का स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 413 रन बनाए थे। साथ ही गत वर्ष राणा नाइट राइडर्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, वह टूर्नामेंट में केवल रिंकू सिंह (474 रन) से पीछे थे।
देवधर ट्रॉफी के लिए टीम में मिली जगह
पुडुचेरी में शुरू होने वाली आगामी देवधर ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम में होनहार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और हर्षित राणा को शामिल करने से भी मजबूती मिली है। सबसे अच्छी बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी 13 जुलाई से 23 जुलाई तक श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।
देवधर ट्रॉफी नॉर्थ टीम प्लेयर्स
देवधर ट्रॉफी के लिए टीम कुछ इस प्रकार है नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मनदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे.
स्टैंड-बाय खिलाड़ी
मयंक डागर, मयंक यादव, अर्सलान खान, शुभम अरोड़ा, युवराज सिंह, मनन वोहरा, आकिब नबी, शिवांक वशिष्ठसलामी.
ये भी पढ़ें :
CG Deputy Collector Transfer: छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में प्रशासनिक फेरबदल
IAS OFFICERS TRANSFER: मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 9 IAS अफसरों का हुआ तबादला
AJJ KA MUDDA: दुश्मन पुराने, दुश्मनी नई? नई जंग इसलिए अहम क्योंकि 4 महीने बाद प्रदेश में चुनाव
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में मिली बम की सूचना, जीआरपी ने रोककर की जांच
मंगला एक्सप्रेस ट्रेन में मिली बम की सूचना, जीआरपी ने रोककर की जांच
Deodhar Trophy, Deodhar Trophy Captain, Nitish Rana, Deodhar Trophy North Team Captain, देवधर ट्रॉफी, आईपीएल, कोलकाता नाइट राइडर्स, पुडुचेरी