भोपाल/ नई दिल्ली। MP Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अचानक MP दौरे पर आ रहे हैं। कल मंगलवार शाम को वे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 2023 चुनाव को लेकर शाह का यह दौरान बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। अचानक बने उनके इस दौरा कार्यक्रम में वह एमपी में बीजेपी पार्टी की बैठक लेंगे।
मंगलवार शाम एमपी पहुंचेंगे अमित शाह
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को एमपी भोपाल पहुंचेंगे तो वहीं 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ भी जाएंगे। मध्य प्रदेश में उनका दौरा कार्यक्रम बनने से पहले कैलाश विजयवर्गीय केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले हैं। इस दौरान दोनों के बीच 2023 चुनावों को लेकर राजनीतिक घटनाक्रमों चर्चा हुई है।
अमित शाह को छत्तीसगढ़ की कमान
बता दें कि अमित शाह को छत्तीसगढ़ की चुनावी कमान सौंपी गई है। वे 14 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। इस दौरान चुनावी रणनीतियों पर मंथन करेंगे। विधायकों की सर्वे रिपोर्ट भी इस दौरान जारी हो सकता है। छग दौरे के दौरान शाह कोर ग्रुप समेत कई समितियों के पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
शाह बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे। इस दौरान वह पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल सदस्यों से बात करेंगे। इस बैठक में शाह पीएम के दौरे को प्रभावी बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बात करेंगे।
यह भी पढ़ें-
Prisoners In India: भारत में कैदियों को T.B होने का खतरा पांच गुना अधिक, जानें कैसे
Heavy Rain: उत्तर भारत में बारिश का कहर जारी, प्रधानमंत्री ने स्थिति की समीक्षा की
union home minister, amit shah, suddenly, mp tour, mp, union home minister, union home minister mp tour, union home minister suddenly mp tour,