उज्जैन। Ujjain Mahakal: उज्जैन महाकाल में (Sawan 2023) सावन का पहला सोमवार (Pahla Sawan Somwar) पर बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाएगी। मंदिर प्रबंधन के अनुसार शाम 4 बजे ये शुरू होगी। साथ पहले सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। अगर आप भी बाबा के लाइव दर्शन करना चाहते हैं तो चलिए हम आपको कराते हैं।
उज्जैन महाकाल (Ujjain Mahakal) में सावन का पहला सोमवार पर भस्मारती में बड़ी संख्या में शामिल हुए। छठवीं शताब्दी में बने 12 ज्योतिर्लिग मंदिरों में से एक इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं। रुद्र सागर के नजदीक स्थित ये मंदिर तीन तलों में विभाजित है। सबसे नीचे तल पर महाकाल ज्योतिर्लिंग (Ujjain Mahakal Jyotirling) स्थापित है। दूसरे तल पर ओंकारेश्वर शिवलिंग है। सबसे ऊपर नागचंद्रेश्वर हैं। सावन महीने में बाबा के भक्त अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हैं। यहां आस्था की भीड़ नहीं सैलाब उमड़ता है। एक लोटा जल और बेल पत्र (jBeal Patra) चढ़ाने से महादेव सबकी पीड़ा हर लेते हैं
महाकाल में शीघ्र दर्शन की व्यवस्था बंद – Ujjain Mahakal:
उज्जैन महाकाल में दर्शन के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार को प्रोटोकाल व 250 रुपये की शीघ्र दर्शन व्यवस्था को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
आज निकलेगी बाबा की सावन की पहली सवारी- Mahakal Ki Pahle Sawari:
वैसे तो सावन माह की शुरूआत 4 जुलाई को हो चुकी है लेकिन आज 10 जुलाई को पहला सावन सोमवार है। यहां आज बाबा भक्तों को दर्शन देने के लिए सवारी पर निकलेगी।
चांदी की पालकी में सवार बाबा महाकाल- Chandi ki Palki Mahakal Ki sawari
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर से श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। जहां बाबा भक्तों द्वारा तैयार कराए गए विशेष नक्काशी वाले लकड़ी के रथ पर सवार होंगे। जिसमें बाबा चांदी की पालकी में मनमहेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे।
शाम 4 बजे से महाकाल की सवारी –
आपको बता दें आज पहले सावन सोमवार को शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी प्रारंभ होगी। मंदिर की परंपरा अनुसार दोपहर 3.30 बजे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भगवान महाकाल के मनमहेश मुखारविंद की पूजा अर्चना कर पालकी को नगर भ्रमण के लिए रवाना करेंगे। कोटितीर्थ घाट पर पूजन-अभिषेक के बाद भगवाान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर को नौका विहार करवाया जाएगा। अधिक मास के संयोगवश सावन के आठ और भादौ के एक सोमवार सहित तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में भगवान की नौ सवारियां निकलेंगी।
उज्जैन में आज सभी स्कूलों की छुट्टी – Ujjain Mahakal School holiday:
उज्जैन में आज बाबा महाकाल (Ujjain Mahakal) की पहली सवारी निकाली जाएगी। शाम को 4 बजे बाबा भ्रमण पर निकलकर प्रजा का हाल जानेंगे। इस अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने के चलते 700 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं उनके साथ 350 वॉलेंटियर्स और प्रशासनिक अमला तैनात रहेगा। यही कारण है कि उज्जैन में आज शहर के सभी स्कूलों की छुट्टी (Ujjain School Holiday) रहेगी।