नई दिल्ली। Sawan Somwar Vrat List 2023: आज सावन का पहला सोमवार है। घरों के साथ- साथ शिवालयों में भगवान की भक्ति के लिए भक्त पहुंच रहे हैं। पंचामृत से भगवान का अभिषेक हुआ। का देवों के देव महादेव का पावन महीना यानि सावन (Pahla Sawan Somwar) 4 जुलाई से शुरू हो चुका है। (Shravan Month) यदि आप भी इस दौरान भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार के व्रत रखते हैं तो आपको बता दें 10 जुलाई यानि दो दिन बाद सावन का पहला सोमवार आ रहा है।
भोजपुर मंदिर में सुबह 5 बजे से अभिषेक- Sawan ka Pahle Sowamr (Bhopal Bhjojpur Temple)
भोपाल स्थित भोजपुर मंदिर (Bhojpur Templ) में भोलेनाथ का सुबह 5 बजे से पंचामृत से अभिषेक किया गया। विशेष श्रृंगार के सबसे बड़े शिवलिंग को सजाया गया है। यहां भोपाल के अलावा दूर—दूर से भक्त दर्शन के लिए आए हैं। प्रकृति की गोद में हरियाली के बीच स्थित इस मंदिर में सावन में भक्तों की भीड़ देखते ही बन रही है।
कांटा फोड़ मंदिर में एक लोटा जल, समस्या का हल – Indore Kantafod Mandir:
इंदौर के कांटा फोड़ मंदिर (Kantafod Mandir) के लिए माना जाता है कि यहां बाबा के दर्शन मात्र से भक्त के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां बिल्ब पत्र चढ़ाने की विशेष मान्यता है। मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंचे हैं। भक्तों के अनुसार ये मंदिर 200 साल पुराना माना जाता है। आप जितनी अच्छी सेवा करते हैं भक्तों उतना उन्हें फल मिलता है। इस मंदिर को कांटा फोड़ और माथा फोड़ मंदिर भी कहते हैं। जिसके जीवन में परेशानी रूपी कांटा होता है उन्हें भक्त दूर कर देते हैं और जिसने गलत काम किया होता है उसका बाबा मांथा फोड़ते यानि उन्हें पापों का फल भी मिलता है।