MP CHANDAN NEWS: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले से चंदन तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने शनिवार को चंदन की तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से टीम ने 200 किलो चंदन की लकड़ी जब्त की है। जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। फिलहाल तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग की टीम ने पकड़ा
दरअसल, वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर में वाहन चेकिंग शुरू की, जहां आरोपी वैन लेकर पहुंचे। इस दौरान वन विभाग की टीम को देखते ही तस्कर वैन को तेज रफ्तार से भगा कर ले गए। जिसके बाद आरोपी बडखेरा गांव के पास गाड़ी छोड़कर भाग निकले।
5 बोरों में 200 किलो चंदन की लक
वन विभाग की टीम ने जब वैन की तलाशी ली तो उसमें 5 बोरों में 200 किलो चंदन की लकड़ी रखी मिली। लेकिन कार सवार चंदन तस्कर मौके से फरार हो गए। हालांकि बाद में वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया। वन विभाग के मुताबिक जब्त की गई चंदन की लकड़ियों की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपए से ज्यादा है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Sourav Ganguly: गांगुली ने धोनी को प्रमोट नहीं किया होता, तो नहीं बन पाते इतने महान खिलाड़ी