मुंबई Maharashtra Politics महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है जहां पर इसके बीच ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी से बगावत के लिए भतीजे अजीत पवार को निशाने पर लिया है। इसमें तीखा वार करते हुए बयान जारी किया गया है।
जानिए तीखे वार में क्या बोले शरद
आपको बताते चलें, यहां पर भतीजे पर तीखा वार करते हुए शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा कि मैं न तो थका हूं और न ही रिटायर हुआ हूं। उन्होंने कहा अजित मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले कौन होते हैं? मैं अभी भी काम कर सकता हूं।जल्द ही सभी बागियों को एनसीपी से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा”।
पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सभी बागियों को NCP से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। pic.twitter.com/XNJSJGYP17
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
बेटी सुप्रिया को नहीं दिया कोई पद
आपको बताते चलें, शरद पवार से जब पूछा गया कि परिवार में उत्तराधिकार की लड़ाई में अजित को इसलिए दरकिनार कर दिया गया, क्योंकि वह उनके बेटे नहीं थे। पवार ने कहा, ”मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे पारिवारिक मुद्दों पर परिवार के बाहर चर्चा करना पसंद नहीं है।”साथ ही कहा कि, पवार ने कहा कि अजित को मंत्री बनाया गया और उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया लेकिन उनकी बेटी सुप्रिया सुले को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया, जबकि यह संभव था। उन्होंने कहा कि जब भी राकांपा को केंद्र में मंत्री पद मिला, वह दूसरों को दिया गया, लेकिन सांसद होने के बावजूद सुप्रिया को नहीं।
अजित इधर कर रहे ये तैयारी
यहां पर शरद पवार के बयान के उलट अजित पवार के अगले कदम की बात की जाए तो, अजित और आठ अन्य राकांपा विधायकों के महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल होने के एक सप्ताह बाद, शरद पवार शनिवार को नासिक जिले के येवला में रैली करके अपने राज्यव्यापी दौरे की शुरुआत कर रहे हैं, जो कि मंत्री छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है।
पढ़ें ये भी-
Mission Impossible 7: फिल्म में दिखेगा अब तक का खतरनाक स्टंट, आखिर कैसे हीरो टॉम क्रूज ने किया शूट
Kaam Ki Baat: RBI ने बदला क्रेडिट कार्ड पर नियम, अब ग्राहक लेंगे अपने पसंद का कार्ड