नई दिल्ली। Pandit Direndra Shastri Delhi Gutkha Controversy: हमेशा अपने दो टूक बयान से चर्चाओं में रहने वाले बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल दिल्ली में बाबा की कथा शुरू हुई है। इसे लेकर आयोजकों ने एक पोस्टर लगवाया। जिसमें पान मसाला कंपनी शिखर गुटखा (Shikhar Gutka) का विज्ञापन का पोस्टर बाबा के साथ लगाया लगा है। इस पर बाबा ने आपत्ति जताते हुए माफी मांगे जाने का नोटिस दिया है. ऐसा न किये जाने पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाए जाने का नोटिस भी वकील द्वारा भेजा गया है।
राजधानी दिल्ली में गुटखा कंपनियों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) का फोटो विज्ञापन में लगाना भारी पड़ गया। कंपनी ने अपने गुटके के विज्ञापन के पोस्टर में बाबा का फोटो लगाया था। इस मामले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कंपनी से माफीनामा पेश करने को कहा है। ऐसा न करने पर 100 करोड़ का मानहानि का केस दर्ज कराए जाने संबंधी नोटिस भी वकील की ओर से कंपनी (Pandit Direndra Shastri Delhi Gutkha Controversy) को जारी कर दिया गया है।
धीरेंद्र शास्त्री की छवि हुई है धूमिल – (Pandit Dhirendra Shastri):
हाई कोर्ट की वकील एडवोकेट रश्मि पाठक का कहना है कि “इन गुटखा कंपनियों की वजह से बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री जी की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है. दिल्ली के इन आयोजकों ने इन कंपनी के लोगों को क्यों नहीं रोका।”
क्या है पूरा मामला – Pandit Dhirendra Shastri Gutkha Controversy:
दिल्ली में गुटखा कंपनियों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ अपने विज्ञापन छापने के मामले पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की ओर से गुटखा कंपनियों को लीगल नोटिस जारी किया गया है। इस पर बागेश्वर धाम जन सेवा समिति (Pandit Shirendra Shastri Jansewa samiti) के वकील प्रणव पाठक ने गुटखा कंपनियों को लीगल नोटिस भेजकर माफी मांगने की शर्त रखी है। साथ ही माफी न मांगने पर गुटखा कंपनियों के खिलाफ (Pandit Direndra Shastri Delhi Gutkha Controversy) आपराधिक मुकदमे के साथ ही 100 करोड रुपए की मानहानि का दावा करने की बात भी कही गई है।
Delhi Gutkha branding in the name of Pandit Dhirendra Shastri, Bageshwar Dham, 100 crores Rupee Fine, on Gutkha Compeny, 100 crore defamation case, Pandit Dhirendra Shastri, Bageshwar Dham, Delhi Gutkha Company, Bageshwar Dham Delhi Katha, legal notice, shikhar paan masala, bageshwar dham sarkar, advt, jabalpur highcourt, Shikhar Gutkha, Bageshwar baba controversy, 100 करोड़ का मानहानि का केस, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, बागेश्वर धाम, दिल्ली गुटखा कंपनी, बागेश्वर धाम दिल्ली कथा