विदिशा। Vidish News: विदिशा जिले के नटेरन थानाक्षेत्र के दुपारिया गांव में युवक से परेशान होकर बेटी के बाद अब उसके पिता धर्मगिरी गोस्वामी ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही नटेरन थानाप्रभारी लाइन अटेच कर दिया गया है। गृहमंत्री ने इस मामले में डीआईजी स्तर के अधिकारियों को गंभीरता से जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार पिता ने सुदीप धाकड़ की धमकियों से परेशान होकर ये कदम उठाया है।
विदिशा आत्महत्या मामले में इन धाराओं में मामला दर्ज-
जानकारी के अनुसार इस मामले में अभी 6 लोगों का नाम सामने आ रहा है। जो किसी पार्टी के बताए जा रहे हैं। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।
गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश —
आपको बता दें इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डीआईजी स्तर के लोग इस मामले में जांच करेंगे।
क्या था मामला —
करीब डेढ़ महीने पहले मृतक की बेटी ने बदमाशों से प्रताड़ित होकर खुदकुशी की थी। जिसमें आरोपी सुदीप को जेल भेजा गया था। आरोपी जेल से बाहर आने के बाद सभी को धमका रहा था। जिसके बाद अब युवति के पिता ने भी आत्महत्या कर ली। आपको बता दें इस मामले में गांव वालों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया।
मानव अधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस
प्रताड़ित मृतिका ने अपने सुसाइड नोट में कुछ लोगों का जिक्र किया था। जिसके द्वारा उसे प्रताड़ित किया गया था। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें आरोपी नहीं बनाया। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, विदिशा से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्रवाई के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।