गिरीडीह। झारखंड पुलिस ने गुजरात के एक व्यवसायी से पांच करोड़ रुपये की लूट के मामले में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
घटना 21 जून की है जब व्यवसायी एक वाहन से से पटना से कोलकाता जा रहे थे, रास्ते में बदमाशों ने पांच करोड़ रुपये लूट लिये।
गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुलिस ने अपराध में शामिल छह व्यक्तियों को धनबाद, चतरा और हजारीबाग से गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 3.24 करोड़ रुपये बरामद किए हैं और वाहन जब्त कर लिया है।
‘उन्होंने बताया कि सात अपराधियों का एक गिरोह जीपीएस के जरिए वाहन की गतिविधियों पर नजर रख रहा था। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रहा है कि वाहन में इतनी बड़ी मात्रा में नकदी क्यों ले जायी जा रही थी।
21 जून को हुई थी वारदात
मालूम हो कि बीते 21 जून की रात मयूर सिंह जडेजा डीवाई कंपनी का पांच करोड़ रुपया पटना से लेकर कोलकाता जा रहे थे। रास्तें में जमुआ थाना क्षेत्र में उन्होंने अपनी कार में पेट्रोल भरवाया।
पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर जाने के पश्चात स्कॉरपियो सवार अपराधियों ने ओवरटेक करके गुजरात के व्यवसायी की कार को रोक दिया। इसके बाद गुजरात के व्यवसायी तथा उनके कार चालक को अपने कब्जे में लेकर कार में रखे हुए पांच करोड़ रुपए लूट लिए।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि इस लूट कांड में धनबाद के करीम अंसारी, पलटन टांड़ के विनोद विश्वकर्मा, फकीरडीह के बबन अंसारी को गिरिडीह जिले की पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है, जबकि इटखोरी के पचमो गांव के आजाद को नाटकीय ढंग से बरही में गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें :
Chemical Weapon: US ने रासायनिक हथियारों के भंडारण को किया नष्ट, राष्ट्रपति बिडेन ने की घोषणा
Black Turmeric Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं काली हल्दी, जानिए इसके और भी लाभ