भोपाल। Bhopal Food License: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) में अमानक खाद्य सामग्री बेचना व्यापारियों को भारी पड़ गया है। बीते दिनों कुछ दिनों में खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों के यहां से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सैंपलिंग की थी। जिसमें 343 व्यापारियों के सेंपल अमानक पाए जाने पर इन्हें भोपाल एडीएम हरेंद्र नारायण द्वारा जुर्माना भरने के लिए निर्देश दिए गए थे। ऐसा नहीं किए जाने पर इनके लायसेंस निलंबित करने के निर्देश अब जारी कर दिए गए हैं।
इन व्यापारियों का लाइसेंस होगा निरस्त – Bhopal Food License Suspend:
आपको बता दें भोपाल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खादृय पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों के यहां से खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए गए थे। जिसमें से 343 व्यापारियों के सेंपल अमानक पाए जाने पर इन्हें जुर्माना भरने के निर्देश दिए गए थे। जिसके जुर्माना अवधि बीत जाने के बाद भी इन व्यापारियों ने लापरवाही बरतते हुए जुर्माने की राशि नहीं भरी है। इसके बाद अब शुक्रवार को भोपाल एडीएम हरेंद्र नारायण ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को इन व्यापारियों के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
बड़े बकायादारों की सूचि जारी -Bhopal Food License:
भोपाल एडीएम हरेंद्र नारायण (Bhopal ADM Harendra Narayan ) के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (Food Safety and Drug Administration Department) ने जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले 343 व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। साथ ही इसमें से 47 बड़े बकायादारों की सूची भी जारी की है।
सभी बकायादारों को नोटिस भेजा- Bhopal Food License:
एडीएम भोपाल (Bhopal ADM) के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जुर्माने की राशि जमा नहीं करने वाले 343 व्यापारियों को नोटिस जारी करके उन्हें सूचित कर दिया है। इसके साथ ही 47 बड़े बकायादारों की सूची भी जारी की है। आपको बता दें इन बकायादारों की सूची में भोपाल (Bhopal News) के कई बड़े और प्रतिष्ठित व्यापारिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं।
Aaj ka Rashifal: ये 4 राशियां आज हर काम में पाएंगी सफलता, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
Bhopal News, Bhopal ADM, Bhopal ADM Harendra Narayan, bhopal food licenses suspended action, mp news,