भोपाल। Bhopal School Bus Checking: मध्यप्रदेश में अब स्कूल संचालकों की मनमानी नहीं चल पाएंगी। जी हां स्कूली बसों को लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आरटीओ को निर्देश जारी किए हैं। (Bhopal News) जिसके अनुसार अब सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को उनकी स्कूल में चलने वाली बसों की जांच की जाएगी। शनिवार से आरटीओ और राजस्व अधिकारी बसों की जांच करेंगे।
स्कूल संचालकों को ये करने होंगे ये इंतजाम -Bhopal School Bus News:
अगर आपका बच्चा किसी प्राइवेट स्कूल (Bhopal Private School) में पड़ता है और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं तो ये खबर आपको जरूर पड़ लेनी चाहिए। दरअसल स्कूली बसों में होने वाली मनमानी को लेकर भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह (Bhopal Collector Ashish Sing) ने जिले के प्राइवेट स्कूल”( Bhopal School Bus News) के प्राचार्य और प्रबंधन के साथ बैठक में निर्देश दिए थे, कि बच्चों को घर से लेने के बाद उनकी सुरक्षा को जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन (Private School Managment) की है। बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी इंतजाम बसों में अनिवार्य रूप से किए जाएं। इस बैठक में 70 से अधिक स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
RTO, राजस्व अधिकारी सुबह से करेंगे जांच- Bhopal School Bus News:
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया है कि स्कूल की बसों में सीसीटीवी कैमरे, महिला अटेंडेंट, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था की अनिवार्य रूप से की जाए। इतना ही नहीं छोटे बच्चो को स्कूल से वापस घर छोड़ते समय उनके पालकों को सुपुर्द किया जाए। ऐसे ही सड़क पर नही छोड़ा जाए।
आज शनिवार को सुबह से जांच शुरू – Shcool Bus Checking Form Today:
भोपाल कलेक्टर ने आरटीओ, (RTO) राजस्व अधिकारी को शनिवार सुबह से ही बसों की जांच शुरू करने के निर्देश दे दिए थे। जिसके बाद आज विभिन्न स्कूलों में जांच की गई। जिसमें बस की फिटनेस (School Bus Fitness) की जांच भी की जानी है। इसके साथ ही बसों के ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन (School Bus Driver Police Varification) कराया जाए। साथ ही उनकी जानकारी भी पालकों से शेयर की जाए। बस में चलने वाले सभी स्टाफ की जानकारी उनके आईडी कार्ड (Driver ID) सहित अनिवार्य रूप से रखी जाए।इसमें उन बच्चों की जिम्मेदारी भी शामिल है जिसमें पालकों के द्वारा पूल बनाकर निजी वाहन से बच्चो को स्कूल भेजा जाता है। उनकी जानकारी भी स्कूल प्रबंधन को रखना होंगी।
Bhopal School Bus News, Bhopal News, mp news, Bhopal Collector, mp Bhopal Private School, Bhopal RTO