गोरखपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 7 जुलाई को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर 3:40 बजे रवाना होगी और रात 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
इसके बाद 9 जुलाई से यह ट्रेन हर शनिवार को छोड़कर नियमित रूप से 6 दिन लगातार लखनऊ गोरखपुर के बीच दौड़ेगी। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा होगी।
उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर 15:40 पर किया जाएगा। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद,बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव लखनऊ जंक्शन होगा।
उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर 15:40 पर किया जाएगा
उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत ट्रेन का रूट और टाइमिंग लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 7 जुलाई को दोपहर 15:40 पर किया जाएगा। उद्घाटन के दिन यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद सहजनवा, खलीलाबाद,बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी स्टेशनों पर भी रुकेगी। इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव लखनऊ जंक्शन होगा।
यह ट्रेन गोरखपुर से दोपहर बाद 15:40 मिनट पर खुलेगी। 14:05 पर सहजनवा, 16:19 पर खलीलाबाद, 16:45 पर बस्ती, 17:05 पर बभनान 17:29 पर मनकापुर, 18:00 बजे अयोध्या 19:32 पर बाराबंकी और 20:30 पर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन के बीच जिन सभी स्टेशनों पर यह ट्रेन रुकेगी वहां पर इसका 2-2 मिनट का ठहराव होगा।
नियमित परिचालन के दौरान वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग और रूट
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22549/ 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 9 जुलाई से किया जाएगा। नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से खुलने के बाद बस्ती और अयोध्या में रुकेगी इसके बाद लखनऊ पहुंचेगी। नियमित परिचालन के दौरान यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:05 पर खुलेगी और यहां से खुलने के बाद 6:52 पर बस्ती पहुंचेगी। बस्ती से 6:54 पर खुलने के बाद 8:15 पर वंदे भारत एक्सप्रेस फिर अयोध्या पहुंचेगी।
अयोध्या में 2 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 8:17 पर खुलेगी और 10:20 पर लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह लखनऊ से गोरखपुर जाते वक्त यह ट्रेन शाम 19:15 पर लखनऊ से खुलेगी। इसके बाद 21:13 पर अयोध्या पहुंचेगी। वहां से 21:15 पर खुलने के बाद 22:30 पर बस्ती पहुंचेगी। बस्ती से 22:32 पर खुलने के बाद यह ट्रेन 23:25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।
लोगों ने मोदी की तारीफ
हमें बहुत खुशी है कि पहली बार वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से चलेगी। यात्रियों को सारी सुविधाएं मिलेंगी। यात्रा का समय कम हो जाएगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा छात्रों को होगा। स्टेशन पर तैयारियां चल रही हैं और इसे सजाया जा रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत कुछ बदल गया है। यह कहना है एक यात्री खुशबू का जो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर-लखनऊ के बीच हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
भारत में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पूरे देश को गर्व होना चाहिए। इससे बहुत सारे लोगों को फायदा होगा। यह एक हाईटेक ट्रेन है।सभी सुविधाओं से युक्त। सबसे अच्छी बात यह है कि ट्रेन बहुत साफ-सुथरी है। यह कहना है एक यात्री अभिषेक शर्मा का, जो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर-लखनऊ के बीच हरी झंडी दिखाएंगे।
Gorakhpur: The entire country should be proud of the made-in-India Vande Bharat Express. A lot of people will benefit from it. It is a high-tech train…with all facilities. The best part is that the train is very clean…says a passenger, Abhishek Sharma, on Vande Bharat train… pic.twitter.com/utjORKDcOd
— ANI (@ANI) July 6, 2023
ये भी पढ़ें :
Latest Realme Smartphone: कम दाम में iPhone को टक्कर दे रहा यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
Delhi Ordinance Row: दिल्ली में विधानसभाओं में जलाई जाएंगी प्रतियां, बताई ये वजह
Akal Mrityu: अकाल मृत्यु से बचने के लिए जरूर करें नागलीला स्तोत्र, ये है करने का सही समय
Akal Mrityu: अकाल मृत्यु से बचने के लिए जरूर करें नागलीला स्तोत्र, ये है करने का सही समय