MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा एक बार फिर जनप्रतिनिधियों के बहस से गुंजने वाला है। पहले विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 14 जुलाई तक होना था लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब मानसून सत्र 11 जुलाई से होगा शुरू होगा। वहीं सत्र 15 जुलाई तक चलेगा। ये 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। 15 जुलाई को शनिवार होने की वजह से मध्य प्रदेश विधानसभा का अवकाश रद्द किया गया है।
पेश होगा अनुपूरक बजट
बता दें कि चार दिवसीय इस मानसून सत्र में शिवराज सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। नए बजट में किसानों को ब्याज माफी देने के लिए सहकारिता विभाग को अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान होगा। इसके अलावा आनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए संशोधित विधेयक भी इस सत्र में पारित किया जा सकता है।
विधानसभा का आखिरी सत्र
बता दें कि यह 15 वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि साल का आखिरी सत्र यानि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में बुलाया जाता है। चूंकि इससे पहले अक्टूबर में एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगा। यही वजह है कि शीतकालीन सत्र नहीं होगा। चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद जनवरी में 16वीं विधानसभा का पहला सत्र बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
MP Congress News: प्रियंका गांधी के दौरे में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगा चंबल ग्वालियर का दौरा
Bhupesh Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों का बढ़ाया DA
Bhopal News: पढ़ाने के बजाए साड़ी खरीद रही थी मैडम, अचानक आ गए कलेक्टर जानिए फिर क्या हुआ