Nokia Jio Deal: एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस सप्ताह 5जी नेटवर्क उपकरण खरीदने के लिए नोकिया के साथ 1.7 बिलियन डॉलर (लगभग 14,016 करोड़ रुपये) के डील पर हस्ताक्षर कर सकती है।
Nokia मुख्याल में होगी डील
बता दें, इकोनॉमिक टाइम्स ने इस रिपोर्ट को जारी किया है, जिसमें बताया गया है रिलायंस जियो इन्फोकॉम नोकिया से 5जी नेटवर्क उपकरणों पर एक डील कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि agreement पर फिनलैंड के हेलसिंकी में गुरुवार तक मुहर लग सकती है, जहां नोकिया का मुख्यालय है।
5G स्पेक्ट्रम नीलामी में लगाई थी सबसे अधिक बोली
बता दें, पिछले साल अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने पिछले अगस्त में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में 11 बिलियन डॉलर (लगभग 90,600 करोड़ रुपये) की एयरवेव्स खरीदी थीं और कई शहरों में 5G सेवाएं लॉन्च की थीं। यह बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अल्फाबेट के Google के साथ भी काम कर रहा है।
रिलायंस जियो नें लॉन्च किया था 4G प्लेटफॉर्म
इस सप्ताह की शुरुआत में, Jio ने अपने 4G फोन लॉन्च के साथ उन लोगों तक पहुंचने के प्रयास में 4G-फीचर फोन लॉन्च करने की घोषणा की, जिन्होंने अभी तक स्मार्टफोन की ओर रुख नहीं किया है।
5G के आने से 10 गुना तेज चलेगा नेट
भारत में 4G की तुलना में 5G नेटवर्क लगभग 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा देने में सफल साबित होगा। इस नेटवर्क को सेल्फ-ड्राइविंग कारों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है।
ये भी पढ़ें:
Coco Lee: इस लोकप्रिय गायिका का हुआ निधन, डिप्रेशन की हुई शिकार
Monsoon Skin Care Tips: क्या बारिश से स्किन हो गई ऑयली, इन नेचुरल चीजों से रखें ऐसे तरोताजा
Threads: मेटा ने लांच किया नया एप्लीकेशन, सीधा ट्विटर से होगा टक्कर
MP Election 2023: विधानसभा चुनाव में इतने लाख तक खर्च कर पाएंगे प्रत्याशी, इस दिन जारी होगी अधिसूचना
Nokia Jio Deal, Nokia, Jio, Reliance Jio, Nokia Jio 5G Deal, 5G Network, Google, 4G Network, 5G Network, Nokia equipements, 5G स्पेक्ट्रम नीलामी, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, इकोनॉमिक टाइम्स