Triumph 400: ट्रायम्फ 400 डुओ को दुनिया के सामने पेश किए जाने के एक हफ्ते बाद, अब एक बाइक भारत में लॉन्च की गई है।
ट्रायम्फ स्पीड 400 की कीमत 2.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। स्क्रैम्बलर 400 एक्स को भारत में बाद में लॉन्च किया जाएगा।
TR-सीरीज़ दिया गया है नाम
इन दोनों नए एंट्री-लेवल ट्रायम्फ्स को पावर देने वाला एक लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर मिल है।
इस बिल्कुल नए इंजन को TR-सीरीज़ नाम दिया गया है और यह 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।
ट्रायम्फ ने नई 400 को रेट्रो-आधुनिक बॉडीवर्क के साथ डिजाइन किया है। इसमें एक गोल एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, एक फ्लैट चौड़ा हैंडलबार और एक नट के आकार का ईंधन टैंक मिलता है।
इसके अलावा, इसमें वन-पीस सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट मिलता है।
2.33 लाख रुपये हैं कीमत
दोनों बाइक्स में डिजी-एनालॉग डिस्प्ले का उपयोग किया गया है और इन्हें हीटेड ग्रिप्स से भी सुसज्जित किया जा सकता है, जो इस श्रेणी में एक बहुत ही रेयर सुविधा है।
2.33 लाख रुपये की कीमत पर, ट्रायम्फ स्पीड 400 अपने प्रतिद्वंद्वियों जैसे केटीएम 390 ड्यूक (2.97 लाख रुपये), बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (2.85 लाख रुपये), आरई इंटरसेप्टर 650 (3.03 लाख रुपये – 3.31 लाख रुपये) को पीछे छोड़ देता है।
दोनों बाइक्स 2 साल/अनलिमिटेड माइलेज वारंटी और 16,000 किमी सर्विस इंटरवल के साथ आती हैं। स्पीड 400 जुलाई के अंत से उपलब्ध होगी और स्क्रैम्बलर 400 एक्स थोड़ी देर बाद अक्टूबर में आएगी।
ये भी पढ़ें :
Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें उम्र सीमा
Mallikarjun Kharge On Inflation: खरगे ने महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना, पढ़ें विस्तार से
Viral News: जस्टिन बीबर के ‘बेबी’ गाने का नया वर्ज़न, तेजी से हो रहा वायरल
Taiwan: उप-विदेश मंत्री रॉय चुन ली बोले, ‘आर्थिक नाकेबंदी की संभावना बहुत कम’
Sidhi Pee Scandal: एमपी में पेशाबकांड पर मायावती ने शिवराज को घेरा, जानें क्या बोली