Rekha Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के जलवे एक दशक के बाद भी कमाल करते है हाल ही में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा के हुस्न के जलवे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे। जी हां 68 की उम्र में रेखा की खूबसूरती आज भी चार चांद लगा रही है। बता दें कि, रेखा ने हाल ही में एक मैगजीन के लिए बेहद ग्लैमरस फोटोशूट करवाया है,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस मैगजीन के लिए कराया फोटोशूट
आपको बताते चलें, एक्ट्रेस रेखा ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। इन फोटोशूट में वाकई उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। हाल ही में तस्वीरों में मांग में सिंदूर, डार्क कलर की लिपस्टिक और गोल्डन बनारसी साड़ी में वह किसी हूर से कम नजर नहीं आ रही हैं।
अपने इस लुक को रेखा ने हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया है। आप देख सकते हैं कि रेखा ने गले में काफी हैवी डायमंड ज्वैलरी कैरी की है। वहीं, दूसरी तस्वीरों में उनका लुक उमराव जान से मैच करता दिख रहा है। इन फोटोशूट में रेखा इतनी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं कि उनके चेहरे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है।
एवरग्रीन रेखा के लुक्स करेगें घायल
आपको बताते चलें, वोग मैगजीन के इन फोटोशूट में एवरग्रीन रेखा एक नहीं बल्कि अलग-अलग 6 लुक्स में नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में उनका एक खास अंदाज देखने को मिल रहा है। इस फोटोशूट में रेखा ने मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने हैं। इन फोटोज में रेखा इंडियन स्टाइल के गोल्डन कलेक्शन में नजर आईं हैं।
इसके साथ ही आपको बताते चलें कि, अनारकली सूट पहने नजर आईं, कभी साड़ी तो कभी महारानी के लुक में हुस्न का जादू चलाती दिखी रही हैं।
पढे़ं ये खबर भी-
MP Youth Games 2023: मप्र में पहली बार होगा MP यूथ गेम्स, सितंबर से शुरू होंगे यूथ गेम्स
Crude Oil Fall: कमजोर हाजिर मांग से कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट, पढ़ें विस्तार से
ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय
Sanjay Raut: शिव सेना ने किया मतोश्री में बैठक, संकट से उबरने पर हुई चर्चा