OnePlus Nord CE 3: भारत में अपने कैमरा परफॉरमेंस से सबका दिल जीतने वाला वनप्लस ब्रांड आज, 5 जुलाई को भारत में अपनी नॉर्ड सीरीज़ के तहत दो नए Smartphone और वायरलेस ईयरबड लॉन्च करेगा। जिसे आप वनप्लस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।
बता दें, आधिकारिक लॉन्च से पहले, वनप्लस ने अपने आने वाले वनप्लस नॉर्ड 3, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 और वनप्लस बड 2आर के प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। आइए जानते हैं..
OnePlus Nord 3 कीमत
बात दें, वनप्लस नॉर्ड 3 16 जीबी रैम कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध होने वाला पहला नॉर्ड स्मार्टफोन भी है। लीक हुई जानकारी के अनुसार भारत में इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 33,000 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि इसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये होने की उम्मीद है।
OnePlus Nord 3 स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो वन प्लस के इस नए मॉडेल में वनप्लस नॉर्ड 3 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन में आपको triple कैमरा सेटअप देखनें को मिल सकता है, जिसमें मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 890 कैमरा सेंसर है होगा। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 बैटरी
फोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए इसे 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट सिस्टम के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
प्रोसेसर
वनप्लस Nord CE 3 स्मार्टफोन में सिस्टम सपोर्ट के लिए latest क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G SoC के साथ आपको एंड्रॉयड 13 देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:
JMM Party: आगामी लोकसभा चुनाव में सदस्य बढ़ाने को लेकर JMM चलाएगा अभियान, यहां पढ़ें विस्तार से
Twitter VS Threads: ट्विटर से टक्कर लेने आ रहा मेटा का ‘Threads’ App, इस दिन होगा लॉन्च
Weather Update: दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, यूपी-बिहार समेत जानें अन्य राज्यों का हाल
Arthana Binu: अभिनेत्री ने पिता पर लगाया आरोप, जान से मारने की देता है धमकी
OnePlus Nord CE 3, Nord CE 3, OnePlus Smartphone, latest OnePlus Smartphone, OnePlus Nord CE 3 Launch, OnePlus Nord CE 3 Price, Nord CE 3 Price, OnePlus latest Smartphone, वनप्लस नॉर्ड 3 बैटरी, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 प्रोसेसर