Korba News: कोरबा में बुनियादी सुविधाओं की मांग करते सालों बीत गए मगर ना अधिकारियों ने कोई पहल की और ना ही जनप्रतिनिधियों ने कोई सुध ली। प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार कॉलोनीवासियों ने अब चुनाव का बहिष्कार करने का मन बना लिया है। उन्होंने कॉलोनी में जगह जगह ”रोड नही तो वोट नहीं” का पोस्टर लगाकर विरोध जता रहे हैं।
दो दशक बाद भी समस्या का निदान नहीं
वोट का बहिष्कार करते ये लोग रविशंकर नगर के निवासी हैं। ये लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए शिकायत करते-करते थक चुके हैं। दो दशक बाद भी इनकी समस्या ज्यों का त्यों है। यहां की सड़क आज तक नही बन पाई। बारिश के दिनों में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। व्यवस्थित सड़क की मांग करते हुए सालों बीत गए मगर इनकी तकलीफ पर किसी ने गौर नही किया। यही वजह है इन्होंने रोड नही बनने पर वोट नही देने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका
जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद नजर नहीं आते
ये कोई ग्रामीण क्षेत्र की स्थिति नहीं है बल्कि शहर की पौश कॉलोनी है। दरअसल ये रोड दो वार्डों को अलग करता है। पार्षदों में सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जनप्रतिनिधि चुनाव के बाद कॉलोनी में नजर नहीं आते। चुनावी साल है ऐसे में अब जनप्रतिनिधि सक्रिय होने वाले है। उनके कार्यकाल की सच्चाई दिखाने के लिए ही लोगो ने जगह जगह बैनर पोस्टर के जरिए सीधे तौर पर वोट नही देने की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें:-MP Elections 2023: इसी महीने आ सकती है कांग्रेस के 135 उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
अधिकारी केवल करते हैं टैक्स वसूली
लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारी केवल टैक्स वसूली के लिए इस क्षेत्र में आते हैं। मगर इस रोड की मरम्मत कराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। अफसरों के इस रवैए से नाराज लोगो ने वोट नही करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि ”रोड नही तो वोट नही” चेतावनी का कितना असर होता है।
ये भी पढ़ें:-
Bawaal Teaser Release Update: पहली बार स्क्रीन पर दिखेगा जान्हवी-वरूण का रोमांस, जानिए कब आएगा टीजर
Delhi News: दिल्ली सरकार करेगी कांवड़ियों के लिए शिविरों की व्यवस्था, मिलेंगी सुविधाएं
Shah Rukh khan: किंग खान का सेट पर हुआ एक्सीडेंट, करवानी पड़ी सर्जरी
Kidney Stone: टमाटर से किडनी स्टोन होने वाली बात में कितना है दम? जानें पूरा सच
mp news, madhyapradesh news, mp korba news, korba news, chhatisgarh news