नई दिल्ली। LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों एक बार फिर से बदलाव किया गया है। पिछले महीने ही गैस सिलेंडर के दामों में 83 रुपए की कमी की गई थी। हर महीने में एलपीजी गैस के दाम परिवर्तन होता है। पिछले महीने गैस कीमत 83 रुपए की कमी होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब एक फिर गैस के दाम बढ़ा दिए गए है। तेल कंपनियों ने 4 जुलाई को गैस सिलेंडर के दोमों में 7 रुपए की बढ़ोतरी की है।
इस प्रकार रहेंगी नई कीमतें
अब कमर्शियल एलपीजी गैस का 19 किलो सिलेंडर 1773 की जगह 1780 में मिलेगा। बता दें कि पिछले चार माह से तेल कंपनियों की तरफ गैस के दामों में कटौती की जा रही थी। 1 मार्च को सिलेंडर के दाम 2119 रुपए थे जो बाद में अप्रैल के महीने में घटकर 2028 हो गए थे।
वहीं मई के महीने में कीमत और घटी मई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1856 .50 रुपए थी । इसके बाद यह जून के महीने में 1773 रुपए हो गई। वहीं अब आज 4 जुलाई इसकी कीमतों में बढ़ोतरी करते हुए 7 रुपए बढ़ाए गए है।