Destination Wedding Scope: भारतीय समाज में शादी यादगार बनाने का चलन पुराने जमाने से ही चला आ रहा। अब डेस्टिनेशन वेडिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि अब डेस्टिनेशन वेडिंग का डेस्टिनेशन और भी बढ़ने वाला है। जी हां, अब डेस्टिनेशन वेडिंग किसी होटल, फोर्ट या जमीन पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में होगी! यहां जानें इसमें कितना होगा खर्च आएगा…
अंतरिक्ष में होंगीं शादियां
अब डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं, स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Scope) का प्लान बना लिजिए। क्योंकि, साल 2024 से अंतरिक्ष में शादियां शुरू होने वली हैं। यह कहना है अमेरिका की स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी का। कंपनी का दावा है कि वह साल 2024 के अंत से ही अंतरिक्ष में शादियां करवाने में सक्षम हो जाएगी।
चांद-सितारों के बीच शादी
स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Scope) की इस पेशकश के बाद अपने प्रियतम और प्रियतमा के लिए चांद-सितारों के बीच ले जाना जल्द ही वास्तविक में बदलने जा रहा है। यह सब स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के एक गुब्बारे की बदौलत होगा। अंतरिक्ष में बने रहने के लिए तैयार किए गए इस गुब्बारे के जरिए अब अंतरिक्ष में विवाह की रस्में संभव हो सकेंगीं।
आसमान के ऊपर शादी
स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी की इस घोषणा के अनुसार स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Scope) के लिए साल 2024 में जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। अंतरिक्ष में विवाह करने पेशकश दिए जाने के बाद अपनी शादी के लिए यादगर बनाने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति आसमान से भी ऊपर अंतरिक्ष में शादी कर सकेंगे।
स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च कितना होगा
स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Scope) में आने वाले खर्च की बात करें तो अंतरिक्ष में शादी करने के लिए प्रति व्यक्ति 125,000 डालर का टिकट लेना होगा। स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी के बताए अनुसार जमीन से लगभग 1,00,000 फीट की ऊंचाई पर विवाह की रस्में निभाई जा सकेंगीं।
शादी यादगार बनाई जा सकेगी
अमेरिकी फर्म स्पेस पर्सपेक्टिव कंपनी की मानें तो उसके द्वारा बनाए गए शानदार नेपच्यून कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष में पहुंचा जा सकेगा। इसकी मदद से यादगार शादियां संपन्न की जा सकेंगीं। हां, लेकिन अगर आप अंतरिक्ष में शादी (Destination Wedding Scope) करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ($125,000 की) मोटी रकम भी चुकानी होगी।
कॉकटेल का लुत्फ उठा सकेंगे
कंपनी ने दावा किया है कि आम शादियों की तरह ही आप दुनिया के ऊपर सफर करते हुए शादी का मजा ले सकते हैं। स्पेश डेस्टिनेशन वेडिंग (Destination Wedding Scope) में कॉकटेल का लुत्फ भी उठा सकते हैं। स्पेश से दिखने वाले सुंदर दृश्यों से घिरे रहने का अनुभव लेते हुए शादी का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
YouTube Update: यूजर्स को यूट्यूब की वार्निंग, जल्द कर लें यह काम वरना नहीं देख पाएंगे वीडियो
Kondagaon News: कोंडागांव में दो परिवारों ने कलेक्टर-एसपी से मांगा न्याय
Healthy Skin Tips: स्किन की झुर्रियों का करें सफाया, आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
Bareli News: स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, स्कूल संचालकों को सख्त चेतावनी
Sawan 2023: सावन में घर में पूजा करने के क्या हैं नियम, ऐसे करें भगवान शिव की पूजा