श्योपुर । कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में बंद नर चीता पवन को दो माह बाद फिर से खुले जंगल में छोड़ दिया गया है।
एक महीने बाद हुआ आजाद
नामीबिया से लाए जाने के बाद पवन को ही सबसे पहले 21 मार्च को जंगल में छोड़ा गया था, लेकिन वह बार-बार कूनो की सीमा लांघकर कभी शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क तो कभी यूपी की सीमा तक चला जाता था, और ट्रैंकुलाइज कर वापस लाना पड़ा था। सुरक्षा की दृष्टि से उसे 25 अप्रैल को बाड़े में बंद कर दिया गया था।
Kaam Ki Baat: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त जल्द हो सकती है जारी, इन जरूरी कामों को करें पूरा
कूनो के डीएफओ पीके वर्मा ने बताया कि जंगल में इस समय 10 चीते मौजूद हैं। दो चीते अग्नि व वायु को जंगल में गौरव व शौर्य से भिड़ंत के बाद वापस बाड़े में लाया गया है। बाड़े में सात चीते और एक शावक हैं। इनमें से चार और चीतों को जंगल में छोड़ा जाएगा।
उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया था पवन
कूनो में बसाए गए चीतों की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के वन अधिकारी ग्वालियर में को बैठक करेंगे। दरअसल कूनो पार्क से निकलकर यूपी सीमा तक चीतों के पहुंचने के कारण वहां के अधिकारियों को भी प्रोजेक्ट से जोड़ा जा रहा है।
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) चीतों की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को उपकरण भी देगा। बैठक में दोनों राज्यों के मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक, एनटीसीए के सदस्य सचिव एसपी यादव सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें :
Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने से मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और दिल्ली पुलिस
Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी का वारंगल दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
Aaj ka Rashifal: कुम्भ राशि सहित तीन राशि वालों के लिए आज दिन होगा खास, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन