भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ कुछ ही महीने बचे हैं। इसी को लेकर अब प्रदेश में राजनीतिक दलों की बैठकों का दौर जारी है। अब इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है।
बैठक में तय होगी चुनावी रणनीति
बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में मिशन 2023 को लेकर चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। बैठक में कार्यकर्ताओं की भूमिका एंव जनता के बीच विकास कार्यो को आसानी से कैसे पहुंचाया जाए इसको लेकर भी विचार किया जाएगा ।
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक
कोर कमेटी की बैठक बीजेपी के प्रदेश कार्यलय में संपन्न होगी। इस बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में पदाधिकारियों को चुनावी जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। साथ ही चुनाव का रोड मैप क्या हो इसको लेकर भी बैठक में मंथन किया जाएगा।
गुरु पूर्णिमा का पर्व आज, सीएम शिवराज जाएंगे हीरापुर
गुरु पूर्णिमा के पर्व पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हीरापुर के दौरे पर जाएगें। इस दौरान वह गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम हिस्सा लेगें। सीएम हीरापुर के लिए भोपाल के स्टेट हेंगर से 12:45 पर निकलकर 1:30 तक तेंदूखेड़ा हेलीपेड पर पहुंचेगें।
सीएम 2 बजे तक ग्राम हीरापुर पहुंच कर कार्यक्रम शामिल होगें। गुरु पूर्णिमा के इस पर्व पर देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आज के इस अवसर पर धार्मिक स्थलों पर लोगों का सैलाब उमड़ता है। साथ ही लोग आज अपने गुरु से आशीर्वाद लेने भी जाते हैं।