OnePlus Latest Smartphone: अपने शानदार कैमरा से स्मार्टफोन की दुनिया में नाम बनाने वाला ब्रांड Oneplus का आने वाला बहुचर्चित foldable स्मार्टफोन की जानकारी लीक हो गई है।
लीक हुई जानकारी में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताया गया है, आइए जानते हैं उन सभी फीचर्स के बारे में।
कब होगा लॉन्च
लीक हुई जानकारी की मानें तो वनप्लस foldable को कंपनी इसी साल अगस्त के महीने में लॉन्च कर सकती है। इस फोन को अमेरिका मे पहले लॉन्च किया जा सकता है।
डिस्प्ले
वनप्लस के आने वाले इस पहले स्मार्टफोन में डिस्पले की अगर बात करें तो इसमें 6.3-इंच कवर डिस्प्ले के साथ इसमें120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.8 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर
वन प्लस के इस आने वाले नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के रूप में वन प्लस 11 के जैसे इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC पर आधारित है। इसके लिए इसमें 16 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड का latest वर्जन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिल सकता है।
कैमरा
वन प्लस को जो चीज सबसे खास बनाती है वह है इसका लाजवाब कैमरा क्वालिटी।वन प्लस के इस नए स्मार्टफोन में बैक साइड की तरफ 48 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 64 एमपी टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा का सेटअप मिल सकता है।सेल्फ़ी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सेल के फ्रन्ट कैमरा के साथ 20 मेगापिक्सेल का एक और शामिल है।
बैटरी
लीक हुई जानकारी से यह भी पता चलता है कि बेस्ट बैटरी लाइफ के रूप में वनप्लस फोल्ड में 4,800 एमएएच की बैटरी होगी जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 67W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हालांकि अभी यह बात सामनें नहीं आई है की इस फोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलेगी या नहीं।
ये भी पढ़ें :
Health Tips: चेहरे पर निखार चाहते हैं, तो करें इस फल का सेवन
World Biryani Day 2023: भारत में मशहूर इन टॉप बिरयानी को आपनें नहीं चखा तो क्या चखा
Thailand Road Trip: थाईलैंड जाने वाले टूरिस्टों के लिए खुशखबरी, अपनी गाड़ी से घूमने जा सकेंगे थाईलैंड
One Plus Latest Smartphone, Latest Smartphone, One Plus Latest Smartphone launch, One Plus foldable Smartphone, Latest foldable Smartphone, One Plus Smartphone, Latest Smartphone in India