IBPS Clerk XIII Recruitment 2023: देश भर के ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और अधिकारी के 8 हजार पदों पर भर्ती के बाद अब देश के विभिन्न राष्ट्रीय बैंकों में क्लैरिकल कैडर के हजारों पर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू हो गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा शुक्रवार, 30 जून 2023 को अधिसूचना जारी की गई थी। जिसके अनुसार आइबीपीएस क्लर्क (13) परीक्षा 2023 (IBPS Clerks-XIII) का आयोजन इस बार 4045 पदों के लिए किया जाएगा।
इन बैंकों में किया जाएगा भर्ती
आइबीपीएस द्वारा क्लर्क परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है। इस परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी भाग लेते हैं और इसके चयन प्रक्रिया के माध्यम से जो सफल होते हैं उनकी राष्ट्रीय बैंकों में क्लर्क के पदों पर सीधी भर्ती की जाती है। जिन बैंकों में भर्ती की जाती है, उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: विस्तारा एयरलाइन्स लाया मानसून ऑफर, मात्र इतने रूपए में करें विदेश यात्रा
इन राज्यों में है खाली पद
इन बैंक क्लर्क के पदों के लिए विभिन्न राज्यों (जैसे – दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखण्ड आदि) के लिए घोषित रिक्तियों की जानकारी उम्मीदवार आइबीपीएस द्वारा जारी की जाने वाली बैंक क्लर्क परीक्षा 2023 (CRP Clerks-XIII) अधिसूचना से ले सकेंगे।
शैक्षणिक योग्यता
आइबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए जारी नोटिस के अनुसार इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2023 को 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (जैसे – SC, ST, OBC, EWS, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
कब से कब तक करें आवेदन
IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए आवेदन की शुरुआत 1 जुलाई 2023 से की जाएगी जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है , आप परीक्षा शुल्क भी 21 जुलाई 2023 तक ही भर पाएंगे।
ये भी पढ़ें:-
MP’s first Lappy Lab: क्या है लैपी लैब? जानिए इसके फायदे और नुकसान
Kaam Ki Baat: जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकते हैं ये महत्वपूर्ण बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर
bank vacancy, ibps vacancy, ibps clerk vacancy, ibps clerk xiii vacancy, ibps vacancy notification, ibps clerk, ibps clerk xiii vacancy in hindi