Kaam Ki Baat: 1 जुलाई या जुलाई के पहले सप्ताह से कई नियमों में बदलाव हो सकता है। इन नियमों के बदलने से बड़े पैमाने पर उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इनमें कुछ नियमों के बदल जाने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ भी बढ़ सकता है। ऐसे में इन बदलाव के बारे में जानकारी लेना जरूरी है। आइए जानते हैं एक जुलाई या जुलाई के पहले सप्ताह से क्या-क्या बदलने वाला है।
खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर रोक
एक जुलाई या जुलाई के पहले सप्ताह से एक अहम और दिलचस्प बदलाव आपके जुते-चप्पलों से जुड़ा है। केंद्र सरकार ने एक जुलाई 2023 से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का एलान किया है। यह नियम लागू हो जाने से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों की बिक्री पर रोक लग जाएगी। सभी फुटवियर कंपनियों के लिए इन नियमों का पालन करना जरूरी है। ऐसे में एक जुलाई से देश में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर पाबंदी लग गई है।
ये भी पढ़ें –Kaam Ki Baat: विस्तारा एयरलाइन्स लाया मानसून ऑफर, मात्र इतने रूपए में करें विदेश यात्रा
एचडीएफसी बैंक का विलय
हाऊसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने बीते मंगलवार को कहा कि निगम का HDFC बैंक के साथ विलय एक जुलाई से प्रभावी हो जाएगा। आपको बता दें की एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के निदेशक मंडल की बैठक 30 जून को बाजार बंद होने के बाद हुई थी। इस बैठक में विलय पर औपचारिक निर्णय लिया गया था।
ऐसे में एक जुलाई से एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एक हो जाएंगे। विलय के बाद एचडीएफसी बैंक मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने पिछले साल 4 अप्रैल को लगभग 40 अरब डॉलर के सौदे में सबसे बड़े घरेलू बंधक ऋणदाता एचडीएफसी का अधिग्रहण करने पर सहमति व्यक्त की थी।
ये भी पढ़ें –SSC GD Result 2023: जीडी कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
एलपीजी के कीमत में हो सकता है बदलाव
आपको बता दें की पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल और एलपीजी कीमतों की समीक्षा करती है। बीते दो महीनों में पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी कर उपभोक्ताओं को राहत दी थी। 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती का फैसला किया गया था वहीं 1 जून 2023 को कमर्शियल सिलेंडर के भाव 83.5 रुपये कम हुए थे। हालांकि होने वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। ऐसे में 1 जुलाई या जुलाई के पहले सप्ताह से इसके दर में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें –
बच्ची के साथ खेले पीएम नरेंद्र मोदी, देखिए MP शहडोल में ‘खाट पंचायत’ का वीडियो
CG News: सीएम भूपेश बघेल शहरी योजनाओं का किया विस्तार, मुख्यमंत्री मितान योजना का किया शुभारंभ
Teeth Whitening Tips: अपने दांतों को रखें हमेशा ब्राइट, आजमाएं ये घरेलू नुस्खे
Parliament Monsoon Session: इस दिन से शुरू होगा मानसून सत्र, विधायी कार्यों पर होगी सार्थक चर्चा
kaam ki baat, hdfc bank new rule, hdfc bank, lpg cylinde rate, lpg cylinder, petroleum company new rule, QCO new rule on footwear company , QCO new rule on footwear company in hindi