Sports News: Diamond League 2023 खेल जगत से भारत के लिए आज बड़ी उपलब्धि मिली है जहां पर भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बीते देर रात को सुनहरा पदक जीता है। बताया जा रहा है कि, स्विजरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता में नीरज ने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका। वहीं माना जा रहा है कि, यह गोल्डन ब्वॉय का 8वां इंटरनेशनल सुनहरा पदक है।
जानिए कैसा रहा खेल
यहां पर खेल की बात की जाए तो, गोल्डन ब्वॉय नीरज ने फाउल के साथ शुरुआत की जहां पर दूसरे और तीसरे प्रयास में 83.51 और 85.04 मीटर का स्कोर किया, लेकिन यह गोल्ड के लिए काफी नहीं था। ऐसे में नीरज दवाब में दिखे और चौथे प्रयास में फाउल थ्रो कर बैठे। भारतीय स्टार ने 5वें प्रयास में 87.66 और आखिरी प्रयास में 84.15 मीटर का स्कोर किया है। बताया जा रहा है कि, नीरज का यह मौजूदा साल में दूसरा गोल्ड है। वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे।
इन लीगों में होगें शामिल
आपको बताते चलें, इस जीत के बाद 8 अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं, वादलेज्चे के 7 और पीटर्स के 6 अंक हैं। लुसान के बाद मोनाको (21 जुलाई) और ज्यूरिख (31 अगस्त) में लीग होनी हैं, जहां जेवेलिन थ्रो शामिल है।