Sports News: क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जहां पर वे आगामी एशियन गेम्स में कप्तानी संभाल सकते है।
जानिए कहां और कब से होगा एशियन गेम्स
आपको बताते चलें कि, समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट की मानें तो, चीन की मेजबानी में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी शिखर धवन करेगें तो वहीं पर नेशनल क्रिकेट अकादमी के चीफ वीवीएस लक्ष्मण को टीम का हेडकोच बनाकर भेजा जाएगा। जिसकी पुष्टि बीसीसीआई की तरफ से पहले ही की गई है। यहां पर इस पुष्टि के बाद रोहित शर्मा की भूमिका को लेकर कोई अपडेट नहीं सामने आई है। यहां पर पुरुष और महिला दोनों ही टीमें क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेंगी।
जानिए कैसा रहा शिखर धवन का खेल
आपको बताते चलें, साल 2013 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। तो वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे इस मामले में सबसे आगे रहे। 2019 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टूटे अंगूठे से शिखर धवन ने शतक भी जड़ा। बात की जाए आंकड़ों की तो उन्होंने अबतक भारत के लिए 167 वनडे मैच खेलते हुए 44 की शानदार औसत के साथ 6793 रन बनाए हैं, इस दौरान गब्बर के बल्ले से 17 शतक और 39 फिफ्टी भी निकली है।
पढ़ें ये खबर भी-
खरगोन में BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष CM शिवराज सिंह ने किए दो बड़े ऐलान
Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंकिंग सहित इन तीन कामों का जल्द करें निपटारा, आज अंतिम तिथि
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5