Grammy Awards 2024 Dates: संगीत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी मिल रही है जहां पर दुनियाभर में प्रसिद्ध संगीत का अवॉर्ड फंक्शन ग्रैमी अवॉर्ड्स अगले साल आयोजित किया जाएगा। जिसकी नई तारीखें सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए कुछ नए नियमों की भी घोषणा की गई है।
इस दिन होगा आयोजित
आपको बताते चलें, अपकमिंग 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स, फरवरी के पहले रविवार को लॉस एंजिल्स में आयोजित किए जाएंगे। जहां पर साल 2024 में यह अवॉर्ड्स 4 फरवरी को रात 8 बजे से शुरू क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में आयोजित किया जाएगा। अवॉर्ड्स को ‘पैरामाउंट+’ पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। तारीख और समय का एलान करने के साथ ही यह भी एलान किया गया कि इस बार समारोह में कई नए बदलाव होंगे।
The Recording Academy has set the date for the 2024 Grammy Awards. The 66th Grammy Awards will take place Sunday, February 4, at Los Angeles’ https://t.co/z3dNbQAHkc Arena, airing live on CBS at 8 p.m. ET and streaming on Paramount+. https://t.co/ZkKe58DVpx
— PowerAthens (@PowerAthens) June 29, 2023
अवॉर्ड सेरेमनी में जोड़ी नई कैटेगरी
आपको बताते चलें, पहले बताया गया था कि, साल 2024 में ग्रैमी में तीन नई कैटेगरी जोड़ी जाएंगी। ये कैटेगरी बेस्ट पॉप डांस रिकॉर्डिंग, बेस्ट अफरिकन म्यूजिक परफॉर्मेंस और बेस्ट अल्टरनेटिव जैज एल्बम होंगी। उन्होंने कुछ नए मतदान नियम भी साझा किए, जिनमें एआई तकनीक से संबंधित नए प्रोटोकॉल भी शामिल हैं। इसके अलावा, एल्बम ऑफ द ईयर कैटेगरी के लिए नामांकन जीतने के लिए, एक संगीत निर्माता को अब कम से कम 20% काम का हिसाब देना होगा। यह 2021 में लागू किए गए नियम का उल्टा है।
इस दिन शुरू होगा नॉमिनेशन
आपको बताते चलें कि, ग्रैमी अवॉर्ड्स में नामांकन की घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी। इस साल भारत की ओर से रिकी केज ने तीसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही दुनियाभर के कई सेलेब्स हैं जिनको इस साल यह सम्मान मिला है। 65वें ग्रैमी अवॉर्ड्स की मेजबानी ट्रेवर नूह द्वारा की गई थी।
पढ़ें ये खबर भी-
Uniform Civil Code: UCC बिल लाने की तैयारी में मोदी सरकार, जानें क्या है UCC
Himachal Flash Flood: हिमाचल के लाहौल और स्पीति में आई बाढ़, पढ़ें विस्तार से