Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में सीएम के हेलिकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस दौरान ममता बनर्जी की पीठ और घुटने में चोट आई है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का हेलिकॉप्टर जलपाईगुड़ी से उड़ान भरकर बागडोगरा जा रहा था। बीच में खराब मौसम होने की वजह से हेलिकॉप्टर की सिलीगुड़ी स्थित आर्मी एयरबेस पर एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हड़बड़ी में उतरते समय मुख्यमंत्री की पीठ और घुटने में चोट आईं। जिसके बाद जांच के लिए ममता बनर्जी को सीधे कोलकाता के SSKM अस्पताल ले जाया गया।
बीजेपी नेता ने कसा तंज
उधर, बीजेपी नेता सुकांत ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोट लगने पर तंज कसा है। बीजेपी नेता ने TMC पर निशाना साधते हुए पार्टी से पूछा कि आखिर हर चुनाव से पहले ममता बनर्जी घायल क्यों हो जाती हैं?
यह भी पढें… Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर बोले मोदी, बोले जनता को भड़का रहे कुछ लोग
बता दें कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने है। जिला परिषदों, पंचायत समिति और ग्राम पंचायतों में लगभग 75,000 उम्मीदवारों के भाग्य फैसला होगा। 11 जुलाई को एक चरण के चुनाव की गिनती होगी। चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तरी पश्चिम बंगाल की यात्रा कर रही हैं।
पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा हुई है। कूचबिहार के दिनहाटा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली के एक दिन बाद ही हिंसा की घटना देखी गई थी। बताया गया कि यहां टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए थे जिसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत भी हो गई जबकि कई कार्यकर्ता घायल हो गए।
यह भी पढें… Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप में भारत खेलेगा सबसे ज्यादा लीग मैच, जानिए कब और कहां खेलेगी भारतीय टीम