Tomato Price Hike: एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू! इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश के कई हिस्सों में बार-बार इस्तेमाल होने वाली वस्तु की कीमतों में भारी बढ़ोतरी के बाद यह चर्चा हो रही है।
इन दिनों भारत के कई हिस्सों में सब्जियों क दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है। इस बढ़ती महंगाई के बीच लोग सोशल मीडिया पर मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं।
टमाटर की कीमत ने किया शतक पार
पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में टमाटर की कीमतें (Tomato Price Hike) सौ रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे आम लोगों में गंभीर चिंता है।
थोक बाजारों में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद स्थानीय बाजारों में कीमतें 80 रुपये से 120 रुपये प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं और किसानों ने इसके लिए मानसून के विलंबित आगमन को जिम्मेदार ठहराया है।
टमाटर के दामों पर बनाया मीम
टमाटर की आपूर्ति में कमी का कारण उत्पादन में कमी और अत्यधिक गर्मी को भी बताया गया।
जैसे ही यह खबर ट्विटर पर फैली, लोगों ने इस मामले पर मीम्स बनाने में ज्यादा समय नहीं लगाया।
फिल्म वेलकम से नाना पाटेकर के मशहूर डायलॉग ‘आलू लेलो’ के सीन का उपयोग करने से लेकर फिर हेरा फेरी के प्रफुल्लित करने वाले टेम्पलेट्स का प्रयोग कर टमाटर के मूल्य का हाल बताया।
हालांकि यह देखा जाना बाकी है कि क्या टमाटर की कीमतें (Tomato Price Hike) ऊंची बनी रहती हैं या ताजा फसल से स्थिति बेहतर होगी, मौजूदा मूल्य वृद्धि उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है और मुद्रास्फीति पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है।
ये भी पढ़ें:
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर बोले मोदी, बोले जनता को भड़का रहे कुछ लोग
Asian Kabaddi Championship 2023: कबड्डी चैम्पियनशिप का हुआ आगाज, होगा लाइव प्रसारण
Russian President Vladimir Putin: वैगनर सेना कर रही पुतिन के अंत की शुरुआत, गृहयुद्ध की चपेट में रूस
Income Tax Return: बिना प्रूफ के टैक्स छूट क्लेम करना पड़ेगा महंगा, ITR फाइल के बाद आ सकता है नोटिस
Viral News: कभी था नक्सली फिर श्रीदेवी से रहा अफेयर, बड़ा होकर बना सुपरस्टार