भोपाल/ओरछा। MP Rain News: मध्य प्रदेश में बारिश शुरू होते ही नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ने की खबरें आने लगी हैं। एमपी की पर्यटन नगरी ओरछा की बेतवा नदी में अचानक आई बाढ़ आ जाने के कारण 6 पर्यटक यहां फंस गए। हालांकि, बोट क्लब के स्टाफ ने रेस्क्यू करते हुए इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं भारी बारिश से जबलपुर-भोपाल मार्ग पर एक पुल टूट जाने से सड़क संपर्क टूट गया, जो करीब 5 घंटे बाद जुड़ सका।
यूपी के झांसी से ओरछा घूमने आए थे
जानकारी के मुताबिक यह पर्यटक यूपी के झांसी से ओरछा घूमने के लिए आए थे। जहां वे बेतवा नदी में उतर गए। लेकिन यहां अचानक ही पानी का जलस्तर बढ़जाने के कारण नदी के बीच टापू पर 6 पर्यटक फंस गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे बोट क्लब के कर्मचारियों ने इन पर्यटकों का रेस्क्यू करते हुए जान बचाई।
कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए
बता दें कि मध्य प्रदेश में मानसून की बारिश शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल में सुबह से बारिश होती रही। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भी तीन दिन तक कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। जबलपुर और नर्मदापुरम जिले में भी रुक-रुककर बारिश हुई है।
यहां भारी बारिश होने की चेतावनी
बैतूल और हरदा में अति भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है। बुरहानपुर और खंडवा में भी बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना में बारिश की संभावना है।
जबलपुर-भोपाल NH का डायवर्जन पुल बहा
इधर, मध्य प्रदेश की संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर से जबलपुर-भोपाल NH का एक डायवर्जन पुल पानी में बह गया। पुल के बहने से जबलपुर से भोपाल का संपर्क टूट चुका है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पुल टूटने के चलते जबलपुर-भोपाल मार्ग 5 घंटे बंद रहा।
नदी-नाले उफान पर आ गए
मध्य प्रदेश के ग्यारसपुर में भी सोमवार देर रात से भारी बारिश के चलते मंगलवार को नदी-नाले उफान पर आ गए। ग्यारसपुर तहसील के लगभग 2 दर्जन गांवों गुंजारी गुन्नौठा व नोरजा क्षेत्रों का तहसील मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया।
यह भी पढ़ें-
Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता पर बोले मोदी, बोले जनता को भड़का रहे कुछ लोग
Kaam Ki Baat: 1 जुलाई से बदल रहे हैं ये नियम, सीधे आपके जेब पर डालेंगे असर
Sukma Naxalite News: पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक नक्सली के ढेर होने की खबर
Ravi Kishan Daughter: भारतीय सेना में शामिल होने जा रही भाजपा सांसद की बेटी, पोस्ट शेयर जताई खुशी