Bank Holidays In July 2023: जुलाई का महीना जल्द हीं शुरू होने वाला है और भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक इस महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दुसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को भी शामिल किया गया है। अगर आपके पास बैंक से जुड़े जरूरी काम है तो जल्द निपटा लें, तो चलिए जानते हैं किस-किस दिन बैंक रहेंगे बंद।
31 दिनों में से 15 दिनों की छुट्टी
हम आपको इस महीने शनिवार, रविवार के अलावा राज्यों में पड़ने वाली कुछ विशेष छुट्टियों के बारे में भी बताते हैं। तो चलिए जानते हैं कि जुलाई के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे। इस महीने पांच रविवार और दो शनिवार की छुट्टी रहेगी। इस बार 31 दिन में से 15 दिन बैंक बंद रहेगा। हालांकि बैंकों के छुट्टियों से ऑन-लाइन सेवाओं और एटीएम के ट्रांजेक्शन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कब-कब बंद रहेंगे बैंक:-
देखें छुट्टियों की सूचि:-
2 जुलाई:- रविवार
5 जुलाई:- गुरु हरगोबिंद सिंह जयंती (JK)
6 जुलाई:- एमएचआईपी दिवस (मिजोरम)
8 जुलाई:- महीने का सेकंड शनिवार
9 जुलाई:- रविवार
11 जुलाई:- केर पूजा (त्रिपुरा)
13 जुलाई:- भानु जयंती (सिक्किम)
16 जुलाई:- रविवार
17 जुलाई:- सिंग डे (मेघालय)
21 जुलाई:- त्शे-जी (गंगटोक)
22 जुलाई:- महीना का चौथा शनिवार
23 जुलाई:- रविवार
29 जुलाई:- मुहर्रम
30 जुलाई:- रविवार
31 जुलाई:- शहादत दिवस (हरियाणा और पंजाब)
सभी राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां निर्धारित
भारतीय रिज़र्व बैंक के मुताबिक सभी राज्यों के लिए अलग-अलग छुट्टियां निर्धारित की जाती है। इन छुट्टियों की लिस्ट RBI के ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध होती है। इस लिस्ट में राज्यों के हिसाब से अलग-अलग त्योहारों के छुट्टियों का व्योरा दिया होता है।
नहीं करना पड़ेगा परेशानियों का सामना
अगर इन छुट्टियों में बैंक बंद भी रहते हैं तो ग्राहकों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। छुट्टियों के दिन भी ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग के सहायता से अपना काम निपटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Sawan 2023 Upay: प्रमोशन-इंक्रीमेंट के लिए सावन में जरूर करें इन मंत्रो का जाप, ये हैं उपाय
CM Mamta Banerjee: बस 6 महीने और चलेगी भाजपा नीत सरकार, जानें क्या बोली सीएम ममता बनर्जी
Budh Gochar: 28 जून को बुध का गोचर, बुधादित्य योग इन्हें दिलाएगा प्रमोशन, मिलेगा इंक्रीमेंट